नगर पालिका में कांग्रेस नेता की दबंगई, भाजपा नेता से बोले- मैं यहां का सबसे बड़ा गुंडा

पुनीत कपूर

19 May 2023 (अपडेटेड: May 19 2023 3:19 AM)

MP News: कांग्रेस नेता का खुद को गुंडा बताने का वीडियो सामने आया है. ये कांग्रेस नेता कोई और नहीं बल्कि सिवनी के नगर पालिका अध्यक्ष हैं. अध्यक्ष शफीक खान और बीजेपी के पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. विवाद के बीच कांग्रेस नेता की जुबान फिसल गई […]

Seoni Municipality, Madhya Pradesh, Politics

Seoni Municipality, Madhya Pradesh, Politics

follow google news

MP News: कांग्रेस नेता का खुद को गुंडा बताने का वीडियो सामने आया है. ये कांग्रेस नेता कोई और नहीं बल्कि सिवनी के नगर पालिका अध्यक्ष हैं. अध्यक्ष शफीक खान और बीजेपी के पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. विवाद के बीच कांग्रेस नेता की जुबान फिसल गई और कांग्रेस नेता अपने मुंह से खुद को सबसे बड़ा गुंडा कह बैठे.

यह भी पढ़ें...

सिवनी में नगर पालिका का सम्मेलन चल रहा था. इसी दौरान विकास के मुद्दों पर चर्चा की जा रही थी. तभी कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष का भाजपा के पार्षद के साथ विवाद हो गया. दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी. भाजपा नेता ने ऊंची आवाज में बात की तो नगर पालिका अध्यक्ष ने खुद को सबसे बड़ा गुंडा बता दिया.

नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद के बीच विवाद
मौका था नगरपालिका के सम्मेलन का, इस दौरान शहर के विकास से जुड़े कामों को मंजूरी दिया जाना था. इसी दौरान बीजेपी के पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया और नगरपालिका के कांग्रेस के अध्यक्ष शफीक खान के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. अध्यक्ष ने बीजेपी पार्षद को सही तरीक़े से बात करने के लिए कहा, बदले में बीजेपी पार्षद ने कहा कि वो सही तरीके से ही बात कर रहे हैं, फिर नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप ऊंची आवाज़ में बात करोगे तो सबसे बड़ा गुंडा मैं ही हूं यहां का, इस बात का विरोध करते हुए बीजेपी पार्षदों ने सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया.

मैं सबसे बड़ा गुंडा
बीजेपी पार्षद ज्ञानचंद सनोडिया ने कांग्रेस नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि “हमने शहर में हो रही पानी की समस्या को उठाया, हमने कहा कि आप सड़क मत बनाओ, बिजली मत दो लेकिन पानी का ठीक कराकर देना चाहिए और बस उन्होंने बोला कि ऊंची आवाज़ में बात मत करो, जबकि वो ख़ुद ऊंची आवाज़ में बात कर रहे थे. उन्होंने कहा मैं गुंडा हूं यहां का जैसे मैं चाहूंगा परिषद वैसे चलेगी, आपको यहां बैठना है बैठो वरना जाइए यहां से, इसके बाद हमने सम्मेलन का बहिष्कार कर दिया.”

भाजपा सरकार की दिखाई दबंगई
सिवनी नगर पालिका शफीक खान ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि “ये मुझे विकास नहीं करने दे रहे हैं, ऊंची आवाज़ में बात कर रहे थे, गुंडागर्दी वो लोग कर रहे थे परिषद के सम्मेलन में. दबंगता के साथ कि सरकार हमारी है हमारा सिक्का चलेगा यहां पर, लेकिन उनको ये नहीं मालूम की कांग्रेस का अध्यक्ष बैठ चुका है यहां नगरपालिका में.”

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने चला केजरीवाल वाला दांव- सरकार आई तो 100 यूनिट बिजली होगी माफ, 200 तक करेंगे हाफ

    follow google newsfollow whatsapp