कटनी के कलेक्टर ने ‘बजरंगी भाईजान’ बनकर 6 महीने से बिछड़े इमरान को उसके अब्बू से मिलाया

अमर ताम्रकर

11 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 11 2023 12:07 PM)

Katni news: आपने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान देखी हाेगी. उसमें कैसे सलमान मुन्नी को उसके परिवार से मिलाने के लिए पाकिस्तान तक चले जाते हैं. बस ऐसा ही कुछ मामला कटनी जिले से सामने आया है. यहां सलमान के केरेक्टर में जिला कलेक्टर थे. उन्होनें 6 महीने पहले घर से बिछड़े बच्चे को […]

Collector of Katni reunites Imran with his father after becoming 'Bajrangi Bhaijaan'

Collector of Katni reunites Imran with his father after becoming 'Bajrangi Bhaijaan'

follow google news

Katni news: आपने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान देखी हाेगी. उसमें कैसे सलमान मुन्नी को उसके परिवार से मिलाने के लिए पाकिस्तान तक चले जाते हैं. बस ऐसा ही कुछ मामला कटनी जिले से सामने आया है. यहां सलमान के केरेक्टर में जिला कलेक्टर थे. उन्होनें 6 महीने पहले घर से बिछड़े बच्चे को उसके परिवार से मिलाया. जब बच्चा परिवार वालों से मिला तो एक तरफ तो परिवार से मिलने की खुशी थी, तो दूसरी तरफ कलेक्टर से बिछड़ने के दुख में मासूम लिपट कर राेने लगा. जिसने भी ये नजारा देखा. हर किसी की आंखे नम हो गई. खैर बच्चे की सुरक्षित घर बापसी के बाद पूरा महकमा खुश है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक इमरान अपने परिजनों से छह माह पूर्व बिछड़ गया था , इमरान उत्तरप्रदेश के बेराइच जिले का रहना वाला है, जो खेल-खेल में ट्रेन में सवार होकर कटनी पहुंच गया था. इस दौरान कटनी की एनजीओ संस्था की नजर युवक पड़ी. वो इमरान अपना नाम के सिवा कुछ नही बता पा रहा था. तलाशी में उसके पास ऐसा कोई कागज भी नही मिला जिससे उसके बारे में कुछ जानकारी मिल सके. जिसके बाद इमरान को बाल आश्रय गृह में रखकर उसके खाने पीने और शिक्षा की व्यवस्था की गई.

आधारकार्ड के जरिए निकली इमरान की जानकारी
आसरा बालगृह में अधिकांश बच्चो को अपना जन्मदिन की तारीख याद नही रहती तो ऐसे 8 बच्चों का जन्मदिन 1जनवरी 2023 में मनाने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद बालग्रह पहुंचे थे. इस दौरान कलेक्टर की मुलाकात इमरान से हुई, और उसने अपने अम्मी-अब्बू से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. कलेक्टर के निर्देश पर ई-गवर्नेंस प्रभारी सौरभ नामदेव ने आधारकार्ड के थम मशीन से युवक की जानकारी निकलवाई. इसमे युवक का नाम इमरान और उसका रहवास उत्तरप्रदेश का बेराइच जिला निकला. विभागीय टीम ने जैसे-तैसे बच्चे की सूचना युवक के परिवार तक सूचना पहुंचाई. जिसे लेने उसके अब्बू कटनी आए और बेटे इमरान को देख बेहद खुश हुए और दोनो ने मिलकर कलेक्टर अवि प्रसाद आभार व्यक्त किया.

कलेक्टर की मेहनत रंग लाई
इमरान कटनी कलेक्टर अभी प्रसाद के प्रयासों से अपने परिवार के बीच जा सका है. 6 माह पूर्व इमरान अपने परिवार से बिछड़ गया था, जो कटनी के आसरा बाल गृह में था और कुछ भी ठीक से बता नहीं पा रहा था.  कटनी कलेक्टर बजरंगी भाईजान बनते हुए उसके बिछड़े परिवार से मिलवाया पहले तो इमरान अपने पिता को देख बेहद खुश हुआ, लेकिन जब पिता उसे अपने साथ घर ले जाने के लिए कहा तो परिवार से मिलने की खुशी और अपने साथियों सहित कलेक्टर अवि प्रसाद से दूर जाने से भावुक हुए इमरान कलेक्टर से लिपट गया और रोने लगा. ये नजारा जिस किसी ने भी देखा भावुक नजर आया. खैर बच्चे की सकुशल घर बापिसी पर पूरा महकमा खुश है.

ये भी पढ़ें; MP का गौरव बढ़ाने वाली तनिष्का ने पीएम मोदी से की मुलाकात, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है नाम

    follow google newsfollow whatsapp