पन्ना: 2 दिन में 46 लाख के हीरे हुए नीलाम! 14 कैरेट के हीरे को अभी भी अच्छी बोली का इंतजार

दीपक शर्मा

23 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 23 2023 4:12 AM)

Panna News: पन्ना में बीते दो दिन से हीरों की नीलामी चल रही है. नीलामी के दूसरे दिन कुल 22 लाख 24 हजार 960 रुपये के हीरे नीलाम हुए, जबकि पहले दिन 24 लाख 17 हजार 723 रुपये के हीरे नीलाम हुए थे. इस तरह कुल मिलाकर 46 लाख 42 हजार 683 रुपये के हीरों […]

Diamonds, Auction, Panna, Panna News

Diamonds, Auction, Panna, Panna News

follow google news

Panna News: पन्ना में बीते दो दिन से हीरों की नीलामी चल रही है. नीलामी के दूसरे दिन कुल 22 लाख 24 हजार 960 रुपये के हीरे नीलाम हुए, जबकि पहले दिन 24 लाख 17 हजार 723 रुपये के हीरे नीलाम हुए थे. इस तरह कुल मिलाकर 46 लाख 42 हजार 683 रुपये के हीरों की नीलामी हुई. 23 फरवरी को नीलामी का आखिरी दिन है.

यह भी पढ़ें...

पहले दिन 6 ट्रै 13 थान में 26 कैरेट 28 सेंट वजन के हीरे 24 लाख 17 हजार 723 रुपये में नीलाम हुए थे, तो वहीं दूसरे दिन 7 ट्रै 24 थान में 23 कैरेट 15 सेंट वजन के हीरे 22 लाख 24 हजार 960 रुपये में नीलाम हुए. तीसरे और आखिरी दिन बेहतर नीलामी की उम्मीद की जा रही है.

दूसरे दिन भी नहीं हो सकी 14 कैरेट के हीरे की नीलामी
हीरा नीलामी में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे 14.21 कैरेट के हीरे की बिक्री अभी तक नहीं हो पाई है. इसके अलावा 11.64 कैरेट और 9.64 कैरेट के हीरे भी अच्छी बोली नहीं लग पाने की वजह से नीलाम नहीं हो सके. अच्छी बोली मिले तो तीन हीरे मिलकर 37 थान हीरों की बराबरी कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये हीरे पहले हुए नीलामी में भी नहीं बिक पाए थे. अब 23 फरवरी को हीरा नीलामी के आखिरी दिन भी इन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा.

कुमार विश्वास बोले- आरएसएस अनपढ़, वामपंथी कुपढ़, विवाद बढ़ा तो वीडियो जारी कर देनी पड़ी सफाई

अच्छी बोली नहीं लगने से नहीं हुई नीलामी
खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि उच्चतम बोली नहीं लग पाने की वजह से 14.21 कैरेट 11.64 कैरेट और 9.64 कैरेट के हीरों की बिक्री नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि ये तीनों ही हीरे नीलामी का मुख्य आकर्षण थे, इस वजह से इनकी अच्छी नीलामी की उम्मीद थी. तीनों हीरे मिलाकर ही 35 कैरेट से ज्यादा के है. इनकी नीलामी से अच्छी उम्मीदें हीरा कार्यालय ने लगा रखी हैं. अब तक कुल 49 कैरेट 43 सेंट वजन के 13 ट्रै 37 थान हीरे नीलाम हुए हैं. नीलामी के आखिरी दिन भी इन खास हीरों को नीलामी के लिए रखा जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp