जयवर्धन सिंह: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को मिलेगा चुनाव में लाभ

INDORE NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मंगलवार को इंदौर में थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बेहद सफल रही है. इस यात्रा ने कांग्रेस के प्रति जन मानस को तैयार करने का काम किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि […]

mp political news mp news Indore News Jaivardhan Singh

mp political news mp news Indore News Jaivardhan Singh

follow google news

INDORE NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह मंगलवार को इंदौर में थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बेहद सफल रही है. इस यात्रा ने कांग्रेस के प्रति जन मानस को तैयार करने का काम किया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि कुछ ही महीने के बाद होने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद वर्ष  2024 के लोकसभा चुनाव में इस यात्रा से कांग्रेस को बहुत लाभ मिलेगा’.

यह भी पढ़ें...

राघोगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे, जहां वे इंदौर के जाल सभागृह स्थित विधिक जागृति कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने कांग्रेस में एक नई जान फूंक दी है. गांव से लेकर तहसील तक और हर जिले में मौजूद हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर, आगर मालवा सभी जगह लोग राहुल गांधी के साथ पैदल चले और उनकी यात्रा को अपना समर्थन दिया. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस को बहुत सकारात्मक रिजल्ट इसके मिलेंगे. मुझे भरोसा है कि राहुल गांधी आने वाले समय में इस देश के प्रधानमंत्री भी बनेंगे.’

शाहरूख की पठान को हिट कराकर जनता ने दिया बड़ा संदेश-जयवर्धन सिंह
जयवर्धन सिंह ने कहा कि ‘शाहरूख की फिल्म पठान को लेकर जिस तरह का माहौल पैदा किया गया, उसे लेकर सबसे बड़ा संदेश इस फिल्म को देखने वाले दर्शकों ने दिया. उन्होंने साबित किया कि हमारे देश में आज भी सामाजिक सद्भाव है और हमारे दिलों में हर धर्म, हर समुदाय और हर व्यक्ति के लिए जगह है. हम एकता के मूल्यों में भरोसा करते हैं. शाहरूख खान के एक इंटरवव्यू का हवाला देते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि वे आज भी इतने बड़े स्टार होने के बाद सामाजिक सद्भाव और देश की एकता व अखंडता के मूल्याें में विश्ववास रखते हैं. फिल्म को लेकर जानबूझकर नफरत का माहौल बनाया गया था, लेकिन देश की जनता ने फिल्म को हिट कराकर एक पाॅजीटिव संदेश दे दिया’.

    follow google newsfollow whatsapp