बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीरामकथा 25 फरवरी से, 4 से 5 लाख लोगों के आने की संभावना

सुधीर जैन

24 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 24 2023 12:03 PM)

Bageshwar dham: छतरपुर में धार्मिक महाकुंभ के बाद अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीरामकथा टीकमगढ़ में होने वाली है. यह कथा 25 फरवरी से 5 मार्च के बीच होगी. इस आयोजन की तैयारी पूरी हो गई हैं. लगातार बागेश्वर धाम के अनुयायी बढ़ते जा रहे हैं. जिससे आयोजन में भी लाखों […]

bagheshwardham, ramkatha, tikamgarh, mpnews

bagheshwardham, ramkatha, tikamgarh, mpnews

follow google news

Bageshwar dham: छतरपुर में धार्मिक महाकुंभ के बाद अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीरामकथा टीकमगढ़ में होने वाली है. यह कथा 25 फरवरी से 5 मार्च के बीच होगी. इस आयोजन की तैयारी पूरी हो गई हैं. लगातार बागेश्वर धाम के अनुयायी बढ़ते जा रहे हैं. जिससे आयोजन में भी लाखों लोगों के आने की उम्मीद को देखते हुए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी से 5 मार्च तक होने वाली श्री राम कथा में बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज श्रीराम कथा सुनाएंगे. और इसके साथ ही 2 दिन का दिव्य चमत्कारी दरबार लगाया जाएगा. यह आयोजन टीकमगढ़ शहर के झिरकी बगिया मैदान में आयोजित किया जाएगा. आयोजन में 5 से 6 लाख लोग अलग अलग राज्यों से शामिल होने टीकमगढ़ पहुॅंचेगे.

पहले दिन निकाली जाएगी कलश यात्रा
आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 7 दिन तक चलनें वाली रामकथा में 25 फरवरी को पहले दिन धूमधाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसमें बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज शामिल होंगे. कलश यात्रा में 50 हजार से भी अधिक महिलाएं शामिल होगी.

ये भी पढ़ें: अपने भाई को लेकर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले, ‘मैं गलत के साथ नहीं, जो करेगा सो भरेगा’

श्रीराम कथा को लेकर गांव गांव बांटे जा रहे पीले चावन
बागेश्वर धाम सरकार की टीकमगढ़ में होने वाली श्रीराम कथा की तैयारियों को लेकर गांव-गांव में महाआरती की जा रही है. बीते दिनों गोपालपुरा और दरगुवां में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. इस मौके पर कथा यजमान राजेंद्र तिवारी ने गांव के लोगों को पीले चावल और आमंत्रण पत्र देकर कथा में शामिल होने का न्योता दिया.

श्रीराम कथा आयोजन समिति के सदस्य रामगोपाल शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज आगामी 25 फरवरी से 5 मार्च तक श्रीराम कथा सुनाएंगे. पहले दिन 25 फरवरी को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बागेश्वर धाम के महंत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज शामिल होंगे.

4 से 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु होंगे शामिल
आयोजन समिति ने बताया कि पिछले साल 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कथा में शामिल हुए थे. इस बार उम्मीद है कि 4 से 5 लाख से भी ज्यादा भक्त कथा सुनने आएंगे. श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. ताकि स्थानीय श्रद्धालुओं के अलावा बाहर से आने वाले भक्तों के लिए भी खाने-पीने और रहने के पर्याप्त इंतजाम किए जा सके.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले बाबा के भाई की 3 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, दुल्हन के भाई ने बताई विवाद की कहानी…

    follow google newsfollow whatsapp