गुना के जवान को नहीं मिला शहीद का दर्जा, न बना स्मारक, पंचायत मंत्री सिसोदिया का आश्वासन निकला झूठा

विकास दीक्षित

• 12:34 PM • 13 Mar 2023

Guna News: 27 फरवरी को नागालैंड के ओखा जिले में गुना निवासी आरक्षक खुमान सिंह भिलाला की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. वे SAF की 26 वीं बटालियन में पदस्थ थे. खुमान सिंह भिलाला नागालैंड में चुनाव की ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन पलट गया था, जिसमें उनकी जान चली […]

guna news, khuman singh bhilala, Mahendra Singh Sisodia

guna news, khuman singh bhilala, Mahendra Singh Sisodia

follow google news

Guna News: 27 फरवरी को नागालैंड के ओखा जिले में गुना निवासी आरक्षक खुमान सिंह भिलाला की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी. वे SAF की 26 वीं बटालियन में पदस्थ थे. खुमान सिंह भिलाला नागालैंड में चुनाव की ड्यूटी से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन पलट गया था, जिसमें उनकी जान चली गई थी. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया समेत कई नेता गए थे. मंत्री ने आरक्षक को शहीद का दर्जा दिए जाने समेत कई वादे किए थे, जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. इससे आरक्षक के परिवार में नाराजगी है.

यह भी पढ़ें...

मृतक आरक्षक की पत्नी ने बताया कि खुमान सिंह भिलाला की मौत पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मृतक के गांव सुआटोर पहुंचकर घोषणा की थी, कि मृतक आरक्षक को शहीद का दर्जा दिया जाएगा, मृतक का स्मारक गांव में स्थापित किया जाएगा एवं परिवार में से किसी सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी. लेकिन हादसे के 14 दिन गुजरने के बाद भी न ही वादे पूरे किए गए और न ही अब तक मुआवज़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेसी बैरिकेड तोड़ आगे बढ़े तो पुलिस ने वॉटर कैनन से खदेड़ा, जीतू पटवारी समेत 150 कार्यकर्ता गिरफ्तार

पत्नी को राज्यपाल से नहीं मिलने दिया
मृतक आरक्षक की पत्नी अपने 6 महीने के बच्चे के साथ राज्यपाल से मिलने भी पहुंची, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई.राज्यपाल आदिवासी ग्राम मोहनपुर खुर्द के दौरे पर गुना आये थे. उसी दौरान वह राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलने की इच्छा से बैठी रहीं, लेकिन प्रशासन ने उनको मिलने की अनुमति नहीं दी. पति की मौत से आहत पत्नी और उनके परिवार में नाराजगी है. पीड़ित परिवार चाहता है कि जो आश्वासन मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और प्रशासन ने दिया था उसे पूरा किया जाए.

अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे मंत्री
शहीद खुमान सिंह भिलाला को उनके पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था. उनकी अर्थी को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया , जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने कंधा दिया. कलेक्टर और एसपी खुमान सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे. उनकी मृत्यु पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह , केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद केपी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया था. खुमान सिंह भिलाला की मृत्यु पर गांव पहुंचकर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा था कि वे दुख की घड़ी में शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं. जल्द ही शहीद का स्मारक गांव में बनाया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp