प्यून के बेटे गौरव का क्या है वो सपना? जिसे पाने के लिए की गई मेहनत ने बना दिया MP का टॉपर

खेमराज दुबे

25 May 2023 (अपडेटेड: May 25 2023 2:12 PM)

MP Board Result: श्योपुर में पिता बीमा कंपनी में अस्थाई प्यून की नाैकरी करते हैं, छोटा सा घर है, लेकिन आज उस घर में भीड़ जमा है. हो भी क्यों न, इसी घर के चिराग गौरव मौर्य ने एमपी बोर्ड के रिजल्ट में टॉप करके पूरे घर को जश्न मनाने का मौका दे दिया. पिता […]

What is the success mantra of Pune's son Gaurav? Who made him the topper of MP board

What is the success mantra of Pune's son Gaurav? Who made him the topper of MP board

follow google news

MP Board Result: श्योपुर में पिता बीमा कंपनी में अस्थाई प्यून की नाैकरी करते हैं, छोटा सा घर है, लेकिन आज उस घर में भीड़ जमा है. हो भी क्यों न, इसी घर के चिराग गौरव मौर्य ने एमपी बोर्ड के रिजल्ट में टॉप करके पूरे घर को जश्न मनाने का मौका दे दिया. पिता इस खबर से इतना खुश हुए कि उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. पिता बोले- उसका सपना बहुत बड़ा है और उसकी मेहनत देखकर लगता है कि वह उसे पूरा करके ही मानेगा. मैं तो छोटी सी नौकरी करता हूं डेलीवेज पर, बहुत कम सैलरी है और उसी में घर का खर्च और बच्चे की पढ़ाई भी हुई है. गौरव ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पीसीएम ग्रुप में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है.

यह भी पढ़ें...

बोर्ड की 12th परीक्षा दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले गौरव मौर्य का सपना इंजीनियर बनने का है और इसके लिए उसने रिजल्ट का इंतजार नहीं किया. अपने पिता की मदद से पहले ही कोटा में इंजीनियरिंग की कोचिंग करने चला गया है. गौरव ने बताया कि जेईई के जरिए मुंबई आईआईटी में एडमिशन लेना चाहता हूं, ताकि अच्छा इंजीनियर बन सकूं.

हर रोज फोकस के साथ पढ़ाई ही सफलता का मंत्र
गौरव मौर्य निजी बीमा कंपनी में अस्थाई तौर पर प्यून का काम करने वाले गरीब पिता का बेटा है. अब आईआईटी बॉम्बे का सपना देखने वाले गौरव के पिता ने बताया कि हर रोज 12 से 13 घंटे पढ़ाई करता था, रात हम सो जाते थे, लेकिन वह नहीं सोता था. उसका सपना इंजीनियर बनना है और अब उसका ख्वाब ही हमारा भी सपना है.

गौरव ने कोटा से वीडियो जारी कर बताया कि हर रोज फोकस होकर पढ़ाई, हर विषय को पूरा समय देते हुए पढ़ाई करना बहुत जरूरी है. सफलता का कोई और पैमाना नहीं है. मैंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई और अब तक कोई कोचिंग नहीं की.

टॉप करने वाले छात्र गौरव ने कोटा से ही अपनी खुशी जाहिर कर इसके लिए अपने माता-पिता और गुरुजनों को श्रेय दिया. मैथ्स ग्रुप में प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाले गौरव के परिजन उसे आगे पढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश करने की बात कह रहे हैं. गौरव के पिता फूलचंद और मां बबीता आज बेहद खुश हैं.

एमपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें…

छिंदवाड़ा की मौली नेमा ने 12वीं बोर्ड किया टॉप, इनकी मार्कशीट देखकर आप हो जाएंगे हैरान

सुपर 100 योजना ने बदल दिया मंडला के यशवर्धन सिंह का जीवन, बन गया बोर्ड का टॉपर

गरीब परिवार के मृदुल ने 10वीं में किया टॉप तो रोने लगी मां, एक कमरे में रहती है पूरी फैमिली

    follow google newsfollow whatsapp