दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला, कहा- अब तक कहां थी लाडली बहना योजना?

योगीतारा दूसरे

10 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 10 2023 7:45 AM)

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज यानि शुक्रवार को सतना पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पर उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और भाजपा के हिंदुत्व प्रेम पर जबरदस्त हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लाडली […]

mp election 2023, mp politics, mp news, digvijay singh, jyotiraditya sindhiya, kamalnath, mp election update, mp breaking news, mp news update, mp news hindi

mp election 2023, mp politics, mp news, digvijay singh, jyotiraditya sindhiya, kamalnath, mp election update, mp breaking news, mp news update, mp news hindi

follow google news

MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज यानि शुक्रवार को सतना पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पर उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और भाजपा के हिंदुत्व प्रेम पर जबरदस्त हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लाडली बहनों का ख्याल तब आया, जब प्रदेश में 7 माह बाद चुनाव हैं. इन सात महीनों में शिवराज जी ने लंबी चौड़ी लिस्ट दी है. जिसमें उसे 7 बिंदुओं पर फॉर्म भरना है. यही लाडली बहना इतने दिनों से इंतजार कर रही थी तब आप कहां थे.’

यह भी पढ़ें...

पूर्व सीएम ने कहा- ‘कमलनाथ जी ने किसानों का बिल आधा कर दिया था. 100 यूनिट तक बिजली का बिल 100 रुपए कर दिया था. मध्यम परिवार का बिल 100-200 रुपए का आ जाता था. मामाजी आए और अब बिल कितना आ रहा है. हजार-2 हजार रुपए आ रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में खाद की कालाबाजारी नहीं होती थी, मगर भाजपा के राज में हो रहा है. ये कंट्रोल क्यों नहीं होता.’

‘वो इसलिए कि भाजपा का जो मॉडल है वो मॉडल है किस प्रकार से भ्रष्ट व्यापारी. भ्रष्ट अधिकारी. और भ्रष्ट भाजपा का नेता ये व्यवसाय करने के लिए सत्ता चाहते हैं, लोगों की भलाई करने के लिए नहीं चाहते हैं. ‘

चुनाव में कौन उतरेगा, कौन नहीं, ये मेरा क्षेत्र नहीं: दिग्विजय सिंह
एमपी चुनाव को लेकर जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया तो बोले- ‘कौन से चेहरे उतरेंगे और कौन नहीं. ये मेरा क्षेत्र नहीं है. ये क्षेत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता का है. मेरा काम है जनमानस में जाना. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बात करना. जो भी हकीकत है वो अपने लीडरशिप को बताना.’

ये भी पढ़ें: MP की सियासत में आदिवासी मतदाता ही तय करेगा ‘अगला मुख्यमंत्री कौन’? साधने में जुटे कांग्रेस और बीजेपी

गो-सेवा आयाेग कांग्रेस ने शुरू किया
पूर्व सीएम ने कहा- ‘बहुत बात गौमाता की होती है. गो सेवा आयोग कांग्रेस ने शुरू किया और मंडी के आय में से हिस्सा गौशालाओं को जाता था. भाजपा आई गौ सेवा आयोग खत्म कर दिया. गौशालाओं की हालत बिगड़ती चली गई. कमलनाथ की सरकार आई उन्होंने 1 हजार गौशालाओं का निर्माण शुरू किया. अब गायें भूखों मर रही हैं। सबसे ज्यादा आवारा पशु शिवराज सिंह जी के विधानसभा बुधनी में देख दीजिए। अनेक गौशालाएं जो भाजपा चला रही है. वहां गायें मर रही हैं. बैरसिया में भाजपा के लोग गौशाला चलाते थे वहां कम से कम साढ़े 3 सौ गायें मरी हैं. ग्रांट पूरा लेते हैं और चारा देते नहीं.’

जनता की समस्याओं के बारे में कोई चर्चा नहीं करता: दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘आपने हरियाणा में गौ रक्षक के नाम से गौ भक्षक बने हुए हैं. वसूली कर रहे हैं. पुलिस के साथ दादागीरी कर रहे हैं. अवैधानिक हथियार लेकर लोगों को परेशान कर रहे हैं… मार रहे हैं. अगर आप बेरोजगारी की बात करेंगे तो मंदिर, मस्जिद की बात करेंगे. केवल धर्म को हथियार के रूप में उपयोग करते थे. जनमानस की जो मूल समस्याएं हैं उसके बारे में कोई चर्चा नहीं करता.’

ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चोट ज्यादा होने पर भोपाल रेफर

रतलाम में हनुमानजी की मूर्ति के सामने महिलाओं का ये कैसा प्रदर्शन 
पूर्व सीएम ने कहा- ‘रतलाम में आपने देखा… हनुमान जी की मूर्ति के सामने महिलाओं का जो चित्रण हुआ. अगर आप देखें तो हमारे गृहमंत्री को इस बात पर एतराज था कि पठान में दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग के कपड़े पहनकर अभिनय किया. वहां पर उनको आपत्ति थी मगर बजरंग बली के सामने अर्धनग्न महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. तब क्यों चुप हैं. कहां गया इनका हिंदुत्व. कहां गया इनका हिन्दू धर्म. बजरंग दल कहां है? क्या हनुमान जी के सामने इस तरह का प्रदर्शन ठीक था. कहां है विश्व हिंदू परिषद. ये सब धर्म का दुरुपयोग कर रहे हैं. व्यवसाय कर रहे हैं. हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान किया जा रहा है.’

विरोध करने पर पड़ेगा ईडी सीबीआई का छापा
दिग्विजय सिंह ने कहा- ‘जो विरोध करेगा उसके यहां ईडी, आईटी, सीबीआई का छापा पड़ेगा और भाजपा सरकार के मंत्री का बेटा पैसा लेते पकड़ा जाता है उसे छोड़ दिया जाता है. जितने भी ऐसे लोग थे जिन पर ईडी का चल रहा था. छापे पड़े. केस रजिस्टर्ड हुए भाजपा में गए वो सब साफ हो गए. वाशिंग मशीन. यही हालत पूरे देश की है.

भारत जोड़ो यात्रा से एक फर्क तो पड़ा. आरएसएस की सोच बदल गई है. कोई उम्मीद कर सकता था कि आरएसएस के सरसंघचालक मदरसे में जाएंगे या मस्जिद में जाएंगे.

    follow google newsfollow whatsapp