mptak
Search Icon

चुनावी मोड में CM शिवराज, सीएम हाउस में विधायकों के साथ कर रहे हैं वन-टू-वन

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

There was a ruckus on the announcement of ban on Bajrang Dal, CM said - who will forget who used to give manure and water to Simi in MP?
There was a ruckus on the announcement of ban on Bajrang Dal, CM said - who will forget who used to give manure and water to Simi in MP?
social share
google news

MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी मोड में आ चुके हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने प्रदेश भर के सांसदों के साथ बैठक की थी, प्रदेश कार्यालय में हुई इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर चर्चा की थी, जिसमें आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर मंथन किया गया था. अब आज यानि सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें वह विधायकों से वन टू वन चर्चा करेंगे.

असल में, पहले एमपी विकास यात्रा और इसके बाद ‘लाडली बहना योजना’ के दौरान सीएम शिवराज करीब-करीब पूरे एमपी में रैली कर चुके हैं, इससे वह प्रदेश की जमीनी हकीकत से अच्छी तरह से वाकिफ हो चुके हैं. आज विधायकों के साथ होने वाली वन टू वन में उनके क्षेत्र की जमीनी हकीकत से अवगत कराएंगे. साथ ही क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन की रिपोर्ट ले रहे हैं.

माना जा रहा है कि इस फीडबैक के आधार पर विधायकों की लिस्टिंग भी की जा सकती है. कौन सेफ होगा और किसे करना पड़ेगा इंतजार. आने वाले दिनों में इसकी भी लिस्ट बन सकती है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री अलग-अलग विधायकों से वन-टू-वन करेंगे चर्चा 
सीएम शिवराज सिंह चौहान अलग-अलग विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. 10 मई से जनसेवा अभियान पार्ट-2 शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण को लेकर भी चर्चा एमएलए से चर्चा होगी. पिछली बार की चर्चा में शेष रह गए विधायकों को सीएम हाउस बुलाया गया है. मुख्यमंत्री चुनावी लिहाज से विधायकों को क्षेत्र में सक्रियता समेत अन्य जरूरी निर्देश भी दे सकते हैं. सीएम हाउस में बैठक शाम 4 बजे से शुरू हो गई है.

बता दें कि इससे पहले विधायकों के साथ वन-टू-वन चर्चा दिसंबर 2022 के आखिर में हुई थी. तब सीएम शिवराज ने पूरी रिपोर्ट ली थी और इसके बाद पीएम से मिलकर एमपी की पूरी रिपोर्ट सौंपी थी.

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज ने आज जल निगम और नीति आयोग की बैठक 
सीएम शिवराज ने इससे पहले सुबह मध्यप्रदेश जल निगम और नीति आयोग की बैठक की. संचालक मंडल की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. दोपहर 12:30 नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक में शामिल हुए, इसके बाद 1 बजे कौशल कमाई योजना का प्रस्तुतीकरण देखा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने क्यों कहा- ‘महाराष्ट्र का जमाई हूं और गुजराती समाज स्कूल में पढ़ा हूं’? जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT