सीएम ने स्पेशल कैबिनेट बुलाकर दे दी इस नई योजना को मंजूरी, बेरोजगार ऐसे कर पाएंगे कमाई

एमपी तक

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज, cm shivraj, Sikho Kamao Yojna, MP News
सीएम शिवराज, cm shivraj, Sikho Kamao Yojna, MP News
social share
google news

CM Sikho Kamao Yojna: मध्य प्रदेश सरकार चुनावी साल में कोई हर वर्ग को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पहले महिलाओं को साधने के लिए लाडली बहना योजना लेकर आई है, जिसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके बाद अब शिवराज सरकार ने स्पेशल कैबिनेट बुलाकर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को मंजूरी दे दी है. सीएम शिवराज ने कहा- ‘आज अपने बेरोजगार बेटा बेटियों के लिए एक नई योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दी है, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना.’

इसके तहत ITI से लेकर हायर एजुकेशन तक कम्प्लीट कर चुके युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें 8 से 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुमराह करने का कार्यक्रम बताया है. उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव के 5 महीने बचे हैं, अब युवा याद आ रहे, किसान याद आ रहे, बहनें याद आ रहीं, 18 साल तक इनकी याद नहीं आई. सरकार अब मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है.

सीएम ने कहा- ‘काम सीखने के बाद तुम को परमानेंट रोजगार मिल जाए इसकी चिंता की जाएगी. जो 12वीं पास हैं, उनको 8 हजार. जो बीए पास हैं, उनको 9 हजार रुपये. जो एमए पास है उनको 10 हजार ताकि उनका तात्कालिक रूप से काम चल जाए.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

गरीब से गरीब मतलब जो ज्यादा परेशानी की योजना क्लिक हो सके सीखो और कमाओ योजना. इस योजना के अंतर्गत 12वीं पास जो आईटीआई किया है, वह बच्चे जिन्होंने ग्रेजुएशन किया है, पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, वो सारे के सारे इस योजना के लिए पात्र होंगे.

सीएम शिवराज ने कहा- ‘हमने अलग अलग रहकर कई काम किए हैं लगभग 700 काम. इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, सीनियर मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रैवल और अस्पताल, आईटीआई, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का क्षेत्र बैंकिंग बीमा, लेखा चार्टर्ड अकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाएं संबंधी काम बच्चों को काम सिखाए जाएंगे. इंडस्ट्रीज उद्योग, एमएसएमई उद्योग या अन्य सर्विस सेक्टर इनमें 700 काम अलग-अलग सिखाए जाएंगे.’

ADVERTISEMENT

पोर्टल के जरिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा- ‘अभी हमारा पोर्टल बन रहा है. 7 जून से जिन प्रतिष्ठानों को ऐसे बच्चों को काम सिखाना है उनका पंजीयन प्रारंभ हो जाएगा. 15 जून से हम युवाओं के पंजीयन प्रारंभ कर देंगे और 31 जुलाई से युवा प्रतिष्ठान (जहां वो काम करेंगे) और मध्य प्रदेश शासन के बीच ऑनलाइन अनुबंध हो जाएगा. 1 अगस्त से बच्चे काम करना प्रारंभ कर देंगे. उसके बदले में उनको यह राशि 1 महीने जैसे वह काम कर लेंगे मिलना प्रारंभ हो जाएगी.’

ADVERTISEMENT

60 हजार से अधिक भर्तियां हो चुकी हैं, एक लाख बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी
सीएम ने कहा- ‘रोजगार की दृष्टि से मध्यप्रदेश सरकार अनेकों प्रयास कर रही है. आप जानते हैं 1 लाख पदों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है, 60 हजार से ज्यादा भर्तियां हो गई 40 हजार भी जल्दी हो जाएंगी. 15 अगस्त तक एक लाख भर्तियां कंप्लीट हो जायेगी. आज मैंने निर्देश दिया और कहां-कहां शासकीय सेवा में भर्ती की गुंजाइश है, उसका भी परीक्षण करके 15 अगस्त के बाद भी भर्ती की प्रक्रिया चालू रहेगी.’

दूसरा स्वरोजगार के प्रयास हमारे निरंतर चल रहे हैं. आप सभी जानते हैं हर महीने हम रोजगार दिवस करते हैं. उस दिन लगभग ढाई लाख नौजवानों को स्वरोजगार के लिए लोन, जिस की गारंटी सरकार लेती है और ब्याज का अनुदान भी देती है. स्वरोजगार के माध्यम से भी रोजगार के अवसर पैदा करने का हमारा प्रयास चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 8 लाख तक की आय वाले SC-ST परिवार के बच्चों को भी स्कॉलरशिप देगी सरकार, जानें कैबिनेट के फैसले

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT