पत्नी ने की बेवफाई, पति ने रोका तो कराने लगी तंत्र साधना, प्रताड़ित होकर पति ने लगा ली फांसी!

ADVERTISEMENT

unfaithful wife Indore crime news mp crime news Lasudia Police Station
unfaithful wife Indore crime news mp crime news Lasudia Police Station
social share
google news

INDORE CRIME NEWS: इंदौर में एक पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई और उसके बाद लंबे समय तक हुई प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पति एक निजी कंपनी में जीएम के पद पर कार्यरत था लेकिन उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया और जिस युवक को मुंहबोला भाई बताया, उसी के साथ पति ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी को गलत रास्ते पर जाने से रोकना चाहा तो पत्नी रतलाम की रहने वाली एक तांत्रिक महिला की मदद से अपने पति पर तंत्र साधना कराने लगी. जिसमें उसे कई बार धीमा जहर देने की भी कोशिश हुई. ये सभी बातें पति ने आत्महत्या करने से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखी हैं और इस सुसाइड नोट के आधार पर ही लसूड़िया थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और तंत्र साधना करने वाली महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार निजी कंपनी में बतौर जीएम हितेश पाल काम किया करता था. अपने ही घर में तकरीबन 1 महीने पहले उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के घर से सुसाइड नोट, एक अवैध कट्‌टा और कुछ तंत्र क्रियाओं वाली सामग्री बरामद हुई.

सुसाइड नोट में मृतक हितेश पाल ने बताया है कि उसकी पत्नी का एक अन्य युवक कृष्णा राठौर के साथ अफेयर था और उसे वह घर में सभी के सामने मुंहबोला भाई के रूप में परिचय कराया करती थी. लेकिन उसके साथ अफेयर की जानकारी मोबाइल चैटिंग और अन्य माध्यमों से लग गई. महिला को ये सब करने से रोकने की कोशिश की तो रतलाम की एक महिला जो तंत्र साधना करती थी, उसके जरिए उस पर तंत्र क्रियाएं कराई जाने लगीं.

ADVERTISEMENT

कुबरेश्वर धाम में महिला से मारपीट, पंडित प्रदीप मिश्रा के परिवार और समिति पर आरोप!

सुसाइड नाेट में लिखी हर बात पुलिस जांच में भी आई सामने
लसूड़िया थाना प्रभारी के अनुसार जो बातें मृतक ने सुसाइड नोट में लिखी थीं, वे सभी पुलिस जांच में भी सामने आईं. मृतक के घर की तलाशी लो तो वहां से तंत्र साधना से सम्बंधित कई तरह की वस्तुओं के साथ ही एक कट्‌टा भी पुलिस को मिला. सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक हितेश पाल की पत्नी, उसके प्रेमी कृष्णा राठौर सहित एक अन्य महिला जो रतलाम निवासी है. इन सभी के खिलाफ धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. तीनों आरोपी अभी फरार हैं और पुलिस इन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT