mptak
Search Icon

‘कमलनाथ खरीद फरोख्त से नहीं गिरे अपने कर्मों से गिरे’, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने किया बड़ा दावा

सैयद जावेद अली

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP News: पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में कर्नाटक चुनाव परिणाम का कोई असर नहीं होगा और पांचवी बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने फिर भाजपा – फिर शिवराज का नारा भी दिया. गौरीशंकर बिसेन ने कमलनाथ के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ खरीद फरोख्त से नहीं गिरे अपने कर्मों से गिरे.

गौरीशंकर बिसेन मंडला सर्किट हाउस में 20 मई 2023 को बालाघाट में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के शहद एक्सपो के संबंध में जानकारी दे रहे थे, इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस और कमलनाथ पर जोरदार हमला बोला और भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने बालाघाट से चुनाव न लड़ने और नई पीढ़ी को मौका देने की भी बात कही. इसके साथ ही गौरीशंकर बिसेन ने जन प्रतिनिधियों को नसीहत भी दी कि उन्हें अपने पैसे का उपयोग जनता के कामों में खर्च करना चाहिए, क्यूंकि हमें तो सभी चीजें फ्री मिलती हैं.

अपने कर्मों से गिरे कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा था कि भाजपा खरीद फरोख्त कर सकती है. इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ खरीद फरोख्त से नहीं गिरे, अपने कर्मों से गिरे. उन्होंने कहा कि क्या किसी में दम है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को खरीद सकता है. यह तो झूठा आरोप है. माधवराव सिंधिया के खानदान के व्यक्ति, उनके पिताजी, उनके उनके पुरखे, राजमाता सिंधिया जिन्होंने कांग्रेस और जनसंघ के साथ संयुक्त सरकार बनाई, उनको कौन खरीद सकता है?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP के इतने लाख किसानों का कर्ज माफ करेगी सरकार, CM शिवराज ने भरा फार्म, ऐसे मिलेगा फायदा

पांचवी बार, फिर शिवराज
गौरीशंकर बिसेन ने मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा “बालाघाट, मंडला, मध्य प्रदेश यहां की परिस्थितियां, यहां बीजेपी का नेतृत्व, यहां पर बीजेपी संगठन का काम को अन्य राज्यों से जोड़कर नहीं देखा जा सकता. हम कर्नाटक चुनाव परिणाम से प्रसन्न या संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन हमें कहीं पर भी शंका नहीं है. 2023 के नवंबर के इलेक्शन में मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने में कहीं कोई संदेह नहीं है. अबकी बार, पांचवीं बार, फिर शिवराज, फिर भाजपा. ”

ADVERTISEMENT

चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान
“गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि “मैंने तय किया है कि मैं बालाघाट से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. हम नई पीढ़ी को अवसर देना चाहते हैं. हमने किशोर कंवरे को मंत्री बनाकर अपनी यादों को ताजा किया है. जब हम राजनीति में आए हमारी साढ़े 24 साल की उम्र थी. मेरे को लोकसभा का टिकट दिया गया लेकिन मैंने विधानसभा का चुनाव लड़ा. 25 साल में विधानसभा का चुनाव लड़ के 7 विधानसभा और 4 लोकसभा बालाघाट से चुनाव लड़ चुका. इसलिए मैंने स्वतः यह घोषणा की है, मैं बालाघाट से चुनाव नहीं लडूंगा. मेरा व्यक्तिगत मानना है, यदि हमारी बेटी को टिकट नहीं मिलेगी तो बीजेपी जिसको देगी उसे जिताएंगे. गौरी शंकर बिसेन के परिवार को टिकट नहीं मांगना है भाजपा को जिसको देना होगा, उसको जिताने का हमारा वचन है.”
दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा बयान, बोले- ‘हमारी सरकार गिराने का बदला जनता लेगी’
ये भी पढ़ें: 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT