mptak
Search Icon

गुना में सिंधिया को घेरने की क्या कांग्रेस ने कर ली पक्की प्लानिंग? पटवारी ने KP बता दिया योद्धा!

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Chunav 2024, Jyotiraditya Scindia, Video Story, MP News, Guna-Shivpuri, Patwari drops bomb, Congress to corner Scindia in Guna, KP Yadav hailed as warrior, Madhya Pradesh News, Lok Sabha Chunav 2024
Lok Sabha Chunav 2024, Jyotiraditya Scindia, Video Story, MP News, Guna-Shivpuri, Patwari drops bomb, Congress to corner Scindia in Guna, KP Yadav hailed as warrior, Madhya Pradesh News, Lok Sabha Chunav 2024
social share
google news

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और बीजेपी ने बाजी मारते हुए मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. यह घोषणा तब हुई, जब राहुल गांधी ग्वालियर चंबल के दौरे मध्य प्रदेश पहुंचे थे. बीजेपी ने बड़ा फैसला करते हुए 2020 में कांग्रेस छोड़कर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को उसी सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया, जिससे वह कांग्रेस में रहते हुए 2019 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. अब सिंधिया को उनकी परंपरागत सीट गुना में घेरने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है और जीतू पटवारी ने अपने उम्मीदवार को लेकर इशारा भी कर दिया है.

दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुना पहुंची तो जीतू पटवारी बीजेपी सांसद केपी यादव को याेद्धा बताने लगे. पत्रकारों से चर्चा के दौरान जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से पूछा गया कि क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया की घेराबंदी के लिए पार्टी विशेष रणनीति बनाएगी. सवाल का जवाब देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अब बीजेपी में हैं. उनकी बात करना भी बेमानी है. भगवान ज्योतिरादित्य सिंधिया का भला करे.

केपी जैसे योद्धा को देंगे गुना से टिकट

जीतू पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने केपी यादव जैसे योद्धा को टिकिट दिया जाएगा. आप खुद भी समझदार हो. जिस वक्त जीतू पटवारी बयान दे रहे थे उन वक्त पास बैठे जयवर्द्धन सिंह मुस्कुराते दिखाई दिए. हालांकि गुना लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह को टिकट देने की बात को जीतू पटवारी टाल गए.

केपी यादव का कटा टिकट, सिंधिया को मिला

दरअसल, गुना लोकसभा सीट से बीजेपी ने केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है. जिससे यादव समाज में नाराजगी है. गुना लोकसभा सीट पर ढाई लाख से ज्यादा यादव वोट हैं. कांग्रेस पार्टी यादव समाज के प्रभावशाली व्यक्ति को टिकट देकर समाज की नाराजगी को भुनाना चाहती है. लोकसभा चुनाव में यादव समाज एकजुट होता है तो इसका सीधा नुकसान ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी को होगा. हालांकि सांसद केपी यादव पूर्व में बयान दे चुके हैं कि वे भाजपा संगठन में ही काम करते रहेंगे. पार्टी जहां कहेगी वहां जाकर प्रचार प्रसार करेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Lok Sabha Chunav 2024, Jyotiraditya Scindia, Video Story, MP News, Guna-Shivpuri, Patwari drops bomb, Congress to corner Scindia in Guna, KP Yadav hailed as warrior, Madhya Pradesh News, Lok Sabha Chunav 2024
राहुल गांधी का काफिला. एमपी तक

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा के लिए क्या होगी बीजेपी की रणनीति? कमलनाथ के गढ़ को छीनने की है चुनौती

शिवराज ऐसा बयान देकर मोदी जी के नजदीक होना चाहते हैं: जीतू

जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपना ध्यान रखें। दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के पाकिस्तान प्रेम को लेकर बयानबाज़ी की थी, जिसके बदले में जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि शिवराज सिंह सभ्य और नेक व्यक्ति हैं. ऐसी बयानबाज़ी उन्हें शोभा नहीं देती. लालकृष्ण आडवाणी ने पाकिस्तान में क्या किया था सभी जानते हैं. गांधी परिवार के तीन तीन लोगों ने शहादत दी है.

शिवराज ऐसे बयान देकर मोदी जी के करीब होना चाहते हैं. मोदी ने विधानसभा चुनाव में क्या हाल किया था शिवराज सिंह का!  शिवराज सिंह के नाम पर वोट मिले थे लेकिन जनता को धोखा दिया गया. शिवराज सिंह को इस बात पर ध्यान देना चाहिए.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: पंच से सरपंच और अब मिला सांसद का टिकट, कौन हैं सागर से BJP की लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े?

राहुल की गाड़ी के आगे दौड़ने लगे जयवर्द्धन

भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर राहुल गांधी जब राघोगढ़ पहुंचे तो जयवर्द्धन सिंह जोर जोर से नारे लगाते हुए राहुल की गाड़ी के आगे दौड़ने लगे. जयवर्द्धन सिंह ने नारा लगाया, “देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया.” जयवर्द्धन ये नारा बार बार लगाते रहे. न्याय यात्रा लेकर जब राहुल गांधी राघोगढ़ पहुंचे तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने उनका स्वागत किया. दिग्विजय सिंह ने अपने गृह नगर में राहुल गांधी का स्वागत किया तो राहुल ने उन्हें धन्यवाद कहा.

ADVERTISEMENT

राहुल गांधी ने गुना में रोड शो किया. गुना में राहुल गांधी 3 किमी तक खुली जीप में खड़े होकर रोड शो किया. राहुल गांधी के साथ जीतू पटवारी और जयवर्द्धन सिंह भी मौजूद थे. जैसे ही राहुल गांधी राघोगढ़ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने आगे आकर उनका स्वागत किया. इस दौरान जयवर्द्धन सिंह राहुल गांधी की जीप के आगे आगे दौड़ते दिखाई दिए. नारे लगाए “देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया. राहुल गांधी कस स्वागत में जगह जगह बुलडोजर भी खड़े किए गए.

ये भी पढ़ें: शिवराज समेत BJP के इन नेताओं ने क्यों बदल दिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट का बॉयो?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT