CM शिवराज के बेटे का कांग्रेस को करारा जवाब, कहा- बड़े भाई नकुलनाथ जब अमेरिका में थे तो यहां..

ADVERTISEMENT

kartikey chauhan, mp congress, mp BJP, mp news
kartikey chauhan, mp congress, mp BJP, mp news
social share
google news

MP News: कार्तिकेय चौहान और कांग्रेस के बीच शुरू हुआ घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सिक्ख दंगों का जिक्र करते हुए कार्तिकेय ने इस सियासी आग को और ज्यादा सुलगा दिया है. कांग्रेस ने कार्तिकेय को युवराज कहकर संबोधित किया और तंज कसा, तो वहीं कार्तिकेय चौहान ने भी एक बार फिर जोरदार पलटवार किया है. कार्तिकेय चौहान ने जवाब देते हुए सिख दंगों का जिक्र किया है. इस तरह कार्तिकेय ने एक ही तीर से कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों पर निशाना साधा है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान विधानसभा चुनावों से पहले एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह चूल्हे पर रोटी पका रही हैं. इस पर कांग्रेस ने रिट्वीट कर कांग्रेस सरकार आने पर 500 रुपये का सिलेंडर देने और चूल्हे में रोटी नहीं सेंकने का तंज कसा था. इस पर कार्तिकेय चौहान ने पलटवार किया था.

ADVERTISEMENT

सियासी अंदाज में कार्तिकेय का जवाब
कांग्रेस के इस हमले का कार्तिकेय चौहान ने भी सियासी अंदाज में जवाब दिया है. कार्तिकेय ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि “युवराज शब्द आप लोगों के लिए नया नहीं है. आपकी पार्टी में कई युवराज हैं, शहज़ादे हैं. आपको तो कई बार युवराज युवराज बोलना पड़ता होगा, इसलिए आदतन यहां भी लिख दिया.ख़ैर ये छोड़िये भाजपा की वजह से आपकी पार्टी महिलाओं का सम्मान करना सीखने की कोशिश करने लगी, हालांकि वो आपसे होगा नहीं आपके डीएनए में नहीं है.”

कमलनाथ और नकुलनाथ पर निशाना
कार्तिकेय चौहान ने इसके साथ ही पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे और नकुलनाथ पर हमला बोला है. कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “वैसे सुना है बड़े भाई नकुलनाथ जी जब अमेरिका में थे तो देश में सिख नरसंहार हो रहा था?? मेरा समय बर्बाद करने के बजाय चुनाव लड़ने का प्रयास कीजिए. वैसे लगता नहीं, फिर भी उम्मीद करता हूं कि आप राजनीति के लिए मुद्दे खोजेंगे, परिवार नहीं.”

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि बीजेपी कमलनाथ को सिख दंगों का आरोपी बताते हुए उन्हें घेर रही है. अब कार्तिकेय ने सिख दंगों का जिक्र कर एक तीर से कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों पर निशाना साथा है.

ADVERTISEMENT

 

कार्तिकेय पर कांग्रेस का हमला
कार्तिकेय चौहान के पलटवार के बाद कांग्रेस ने उन्हें सीधा घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने फिर से ट्वीट कर कार्तिकेय चौहान को घेरा है. कांग्रेस ने अपने रिट्वीट लिखा- ‘हे ! युवराज, माता-पिता के प्रति आदर हम सबके मन में है, लेकिन, – आपको उन बहन-बेटियों को दर्द क्यों नहीं दिखता जिनके घर में आपके पिता की दी हुई महंगाई ने कोहराम मचा रखा है. जब आप अमेरिका में पढ़ाई कर रहे थे तब आपके पिता जी की सरकार मंदसौर में किसानों के बच्चों को गोलियों से भून रही थी.’

कांग्रेस और कार्तिकेय चौहान की बहस की अन्य खबरें यहां पढ़ें:

कांग्रेस का CM शिवराज के बेटे को जवाब, कहा- युवराज, जब आप अमेरिका में थे तब आपके पिता जी..

MP News: कांग्रेस पर भड़का CM शिवराज का बेटा, दे डाली नसीहत, जानें पूरा मामला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT