mptak
Search Icon

अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर आरोपियों ने रास्ता रोककर किया पथराव, फिर भागे

पंकज शर्मा

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Rajgarh News: राजगढ़ जिले के खैरासी गांव में पुलिस के ऊपर हमला करने का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खैरासी गांव में पुलिस अवैध शराब पकड़ने के लिए गई थी, लेकिन आरोपियों ने उल्टा पुलिस पर ही हमला बोल दिया. कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार चलाने वाले आरोपी राजकुमार कंजर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके साथियों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस टीम के ऊपर पथराव कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया है.

प्रदेश में जहां एक ओर नई शराब नीति आई है तो वहीं दूसरी ओर राजगढ़ में अवैध शराब की जब्ती के लिए गई पुलिस पर ही हमला हो गया. खैरासी गांव में आरोपी राजकुमार कंजर अवैध शराब का कारोबार चला रहा था. जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो वह उसे गिरफ्तार करने के लिए गांव में पहुंची. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद कोतवाली आते वक्त आरोपी के दूसरे साथियों ने रास्ते में पुलिस टीम के ऊपर पथराव कर दिया. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: दमोह में दिल दहलाने वाली वारदात, जमीन के विवाद में सगी चाची और भाई ने जिंदा जलाया

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

60 लीटर शराब की जब्त
अवैध शराब पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गई हुई थी. मौके से 60 लीटर अवैध शराब और मोटरसाइकिल जप्त की थी. साथ ही ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.उसे लेकर जब पुलिस आ रही थी, तभी उसके अन्य साथियों ने पुलिस का रास्ता रोक दिया और पुलिस अमले पर पथराव करने की कोशिश की. लेकिन वे नाकामयाब हो गए, पुलिस अपने अमले के साथ आरोपी को थाने लाने में सफल रही.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने पथराव करने वाले आरोपियों के ऊपर धारा 353, 332,341,186, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पथराव करने वालों को सह आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपी राजकुमार कंजर के खिलाफ धारा 34,2,49, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT