राहुल गांधी ने तब क्यों नहीं लगाया मुंह में ताला? सीएम शिवराज ने मारा ताना

एमपी तक

ADVERTISEMENT

CM Shivraj Singh Chauhan, Shivraj singh chouhan summoned to Delhi, mp news, politics news
CM Shivraj Singh Chauhan, Shivraj singh chouhan summoned to Delhi, mp news, politics news
social share
google news

CM Shivraj on Rahul Gandhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की सांसदी रद्द करने की वजह से मुंह में ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर तंज कसा है. सीएम शिवराज ने कहा- “आज कांग्रेस के लोग मुंह पर ताला लगा कर प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी जी आपने अपने मुंह पर ताला तब क्यों नहीं लगाया जब आप अपने मुंह से मोदी जी, मोदी जाति के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे. जिस ढंग से आपने जाति का अपमान किया, ओबीसी का अपमान किया, आपको किसने हक दिया ओबीसी को अपमानित करने का.”

सीएम शिवराज ने कहा-

क्या पिछड़े वर्ग में पैदा होना पाप है… क्या केवल पिछड़े वर्ग के होने के कारण किसी का भी अपमान किया जाएगा. आप अपने आप को राजा-महाराजा से कम नहीं समझते हैं. यह ताला आपके मुंह पर उस समय लगना था, जब आपने न्यायपालिका का अपमान किया. आप क्या-क्या बोलते हैं. आश्चर्य होता है, आपने कहा दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं. आपने संसद का अपमान किया.

सीएम शिवराज ने कहा- ‘आपने संसद सदस्य रहते हुए, संसद में कुछ कहकर जिस ढंग से आंख मारी थी, वह पूरे हिंदुस्तान ने देखी थी. क्या यह सासंद की गरिमा है…? पूरे देश ने देखा है आप विवादित बयान पहले भी देते रहे हैं. पंजाब के युवाओं का, यूपी के युवाओं का आप ने मजाक उड़ाया है.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी ने सवाल उठाया
सीएम ने कहा- ‘मंदिर में जाने वालों को छेड़खानी करने वाला बताया है. सर्जिकल स्ट्राइक पर आप ने सवाल उठाए, सेना पर भी आप ने सवाल उठाए. जब आपके प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी हुआ करते थे एक ऑर्डिनेंस किस ढंग से फाड़कर उनका अपमान किया था. यह ताला उस वक्त राहुल जी आपके और कांग्रेसियों के मुंह पर क्यों नहीं लगा. आज ताला लगाने की नौटंकी कर रहे हो. सही बात यह है, कांग्रेस आज देश के लिए समस्या है और कांग्रेस की समस्या है राहुल गांधी.’

बता दें कि पीएम मोदी पर विवादित बयान देने की वजह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो दिन पहले सूरत की कोर्ट ने मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई थी. इसके अगले ही दिन उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई. इसके विरोध में कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की सदस्यता गई, Shivraj बोले, जैसी करनी वैसी भरनी, Kamal Nath ने कहा, मिलेगा करारा जवाब

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT