अचानक खेत में उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर तो मचा हड़कंप, ग्रामीणों की जुट गई भीड़, देखें VIDEO

हेमंत शर्मा

29 May 2023 (अपडेटेड: May 29 2023 7:12 AM)

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना के लड़ाकू विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी की वजह से भिंड के एक गांव के पास वायुसेना के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी में लैंड कराना पड़ा. आपातकालीन लैंडिंग करने वाला हेलीकॉप्टर AH 64E अपाचे बताया जा रहा है. […]

AH 64E Apache land In Bhind, Mp News

AH 64E Apache land In Bhind, Mp News

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड में वायुसेना के लड़ाकू विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी की वजह से भिंड के एक गांव के पास वायुसेना के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी में लैंड कराना पड़ा. आपातकालीन लैंडिंग करने वाला हेलीकॉप्टर AH 64E अपाचे बताया जा रहा है. यह वायुसेना का प्रमुख लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स में से एक है.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अपाचे में सवार भारतीय एयरफोर्स के पायलट सुरक्षित हैं. अपाचे भारतीय वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू हेलीकॉप्टर्स में से एक है. सोमवार सुबह वायुसेना के लड़ाकू विमान अपाचे की खेतों में लैंडिंग करनी पड़ी. ये इमरजेंसी लैंडिंग भिंड के जखमौली गांव के पास कराई गई है.

हेलीकॉप्टर उतरा तो जुटी भीड़
भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी में भिंड के खेतों में लैंड करना पड़ा. जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन और की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. दरअसल किसी तकनीकी खराबी की वजह से वायुसेना के पायलट को अपाचे AH 64E हेलीकॉप्टर को खेत में उतरना करना पड़ा. अभी तक वायुसेना द्वारा इस लैंडिंग के ऊपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

तकनीकी खराबी की वजह से हुई लैंडिंग
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विमान अपाचे AH 64E में अचानक कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, इस वजह से इसे इमरजेंसी में लैंड किया गया. समय रहते हेलीकॉप्टर की सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करवा दी गई, नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. पिछले दिनों मुरैना में एयरफोर्स दो विमान आपस में टकराकर क्रेश हो गए थे और इस दुर्घटना में एक पायलट की भी मौत हो गई थी.

बता दें कि दो महीने पहले

ये भी पढ़ें: उज्जैन-भोपाल समेत आंधी-बारिश से बेहाल मध्य प्रदेश, मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अलर्ट

    follow google newsfollow whatsapp