मीटर रीडिंग लेने गया बिजली कंपनी का कर्मचारी तो तोड़ डाली उंगली, लाठी-डंडों से की मारपीट

मनोज पुरोहित

• 11:04 AM • 17 Mar 2023

Shajapur Madhya Pradesh: शाजापुर जिले में बिजली कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में कर्मचारी की ऊंगली में फ्रैक्चर हो गया. आरोपियों ने बिजली कंपनी के रीडर के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज भी की. इसके बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों ने लालघाटी […]

Shajapur, Crime, Electricity, Attack, SC St, MP News, Madhya Pradesh

Shajapur, Crime, Electricity, Attack, SC St, MP News, Madhya Pradesh

follow google news

Shajapur Madhya Pradesh: शाजापुर जिले में बिजली कंपनी के कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट में कर्मचारी की ऊंगली में फ्रैक्चर हो गया. आरोपियों ने बिजली कंपनी के रीडर के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज भी की. इसके बाद बिजली कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों ने लालघाटी थाने में शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें...

शाजापुर के नारायणगांव में मीटर रीडिंग एवं क्यूआरकोड लगाना बिजली कंपनी के कर्मचारी को भारी पड़ गया. इसके ऊपर एक निजी बिजली कंपनी के कर्मचारी के साथ पिता-पुत्रों ने मिलकर मारपीट की. इसके बाद पीड़ित कर्मचारी ने लालघाटी थाने पर पहुंचकर आरोपी पिता-पुत्रों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें: MP में इंफ्लूएंजा H3N2 वायरस की दस्तक, भोपाल में सामने आया पहला मरीज; चिकित्सा मंत्री सारंग ने की पुष्टि

रीडिंग लेने गया था कर्मचारी
शाजापुर ग्रामीण फीडर पर निजी कंपनी के मीटर रीडर अशोक मालवीय 14 मार्च को नारायण गांव में लाड़सिंह गुर्जर के मकान पर मीटर की रीडिंग और क्यूआरकोड लगाने के लिए गया था. लाड़सिंह ने कर्मचारी को धमकाते हुए कहा कि रीडिंग करने मत आया करो. आरोपी ने मीटर की रीडिंग लेने से रोकते हुए अशोक मालवीय के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज की. इसी बीच उनके दोनों बेटे वहां आ गए और तीनों ने मिलकर मारपीट की.

एससी एसटी का प्रकरण दर्ज
जब रीडर ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपी लाड़सिंह और उनके दोनों बेटे संजय और नीलेश हाथ में डंडे लेकर आए. इसके बाद रीडर के साथ मारपीट की. लालघाटी थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया घटना तीन दिन पहले 14 मार्च की है. मीटर रीडर की शिकायत पर आरोपी पिता और दोनों पुत्रों के खिलाफ एससी एसटी का प्रकरण भी दर्ज किया गया है. मेडिकल रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है. आरोपियों पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा.

    follow google newsfollow whatsapp