दक्षिण अफ्रीका से आए 12 चीतों का 46 घंटे में 6 बार हुआ हेल्थ चेकअप, रास आया ‘कूनो’

खेमराज दुबे

20 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 20 2023 7:12 AM)

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बीते शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को छोड़ा गया. कूनो नेशनल पार्क के 10 बाड़ों में उनको 30 से 45 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. अब उनको आए हुए दो दिन पूरे हो चुके हैं. इस बीच डॉक्टरों और चीता […]

South Africa 12 Cheetah Kuno National Park mp news sheopur news Cheetah Rehabilitation

South Africa 12 Cheetah Kuno National Park mp news sheopur news Cheetah Rehabilitation

follow google news

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बीते शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को छोड़ा गया. कूनो नेशनल पार्क के 10 बाड़ों में उनको 30 से 45 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है. अब उनको आए हुए दो दिन पूरे हो चुके हैं. इस बीच डॉक्टरों और चीता विशेषज्ञों की टीम ने 46 घंटे में सभी 12 चीतों का 6 बार हेल्थ चेकअप किया. दो दिन की चीतों की हेल्थ रिपोर्ट बता रही है कि उनको कूनो नेशनल पार्क रास आ गया है और उन्होंने स्थानीय माहौल में खुद को ढालना भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टरों की टीम ने 6 बार क्वारंटाइन बाड़ों में जाकर चीतों का हेल्थ चेकअप किया जिसमें वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट पाए गए हैं. चीतों के लिए सुबह पानी रखा और दोपहर बाद खाने में भैंस का मास दिया जा रहा है. चीतों ने पानी भी पिया और मांस भी खाया. चीतों के ये दो दिन मस्ती करते हुए बीते हैं. चीतों पर 24 घंटे निगरानी रख रहे विशेषज्ञों ने इसे शुभ संकेत बताया है. विशेषज्ञों के अनुसार चीता नए माहौल में खुद को ढालने लगे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग से 7929 किमी का सफर तय कर 12 चीते (5 मादा और 7 नर ) 18 फरवरी  शनिवार को सुबह 11:30 बजे कूनो नेशनल पार्क पहुंचें थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्रियों ने पार्क में बनाए गए क्वारंटाइन बाडो में इन्हें छोड़ा था. इन क्वारंटाइन बाड़ों में रहते हुए चीतों को 48 घंटे बीत चुके हैं और सभी चीते नए घर और नए महौल में अच्छा फील कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में CM शिवराज सिंह चौहान ने छोड़ा

एक-एक पलों की सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से रखी जा रही है निगरानी
श्योपुर के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए सभी 12 चीतें अब तक स्वस्थ हैं. इनके हर पलों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए की जा रही है. अब उनको अपने बाड़ों में मस्ती करते, 5 से 6 हौद में जाकर पानी पीते, भैंस का मांस खाते देखा गया है. वे काफी शांत दिखाई दे रहे हैं. हमें उम्मीद है कि उनको 30 दिन क्वारंटाइन रखने के बाद ही शायद हम उनको बड़े बाड़ों में छोड़ सकें. फिलहाल सभी चीता विशेषज्ञ उनकी विशेष निगरानी कर रहे हैं.

नर और मादा चीतों को अलग-अलग बाड़ों में रखा है
डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि 4 नर चीताें को 2 बाड़ों में रखा है. अन्य 3 नर चीताें को तीन अलग-अलग बाड़ों में रखा है. इस प्रकार 7 नर चीताें को कुल 5 बाड़ों में रखा गया है. जबकि सभी 5 मादा चीता अलग-अलग अन्य 5 बाड़ों में रखी गई हैं. इसके पहले पिछले साल नामीबिया से भी 8 चीतों को लोकर कूनो नेशनल पार्क में बसाया गया था. उनमें से 7 चीते बिल्कुल फिट और नए माहौल में रच-बस चुके हैं. सिर्फ एक मादा चीता को किडनी की परेशानी सामने आई थी और अब उसके भी स्वास्थ्य में सुधार बताया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp