धुर विरोधी दिग्गज नेताओं के मिलन ने चौंकाया, सियासी गलियाराें में नए समीकरण को मिली हवा

विजय मीणा

16 May 2023 (अपडेटेड: May 15 2023 6:49 PM)

MP Election: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे ही भाजपा अपने पुराने और रूठे नेताओं को मनाने में जुट गई है. फिलहाल प्रदेश में दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. जो कभी एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने थे, उनकी आज […]

Political agitation intensifies after the meeting of two staunch anti-leaders, discussions intensify in political circles

Political agitation intensifies after the meeting of two staunch anti-leaders, discussions intensify in political circles

follow google news

MP Election: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे ही भाजपा अपने पुराने और रूठे नेताओं को मनाने में जुट गई है. फिलहाल प्रदेश में दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. जो कभी एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने थे, उनकी आज की मुलाकात हर किसी को चौंका रही है. दरअसल पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई मुलाकात के बाद मालवा की राजनीति में नए समीकरण बनने के आसार लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल रविवार शाम एक कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अचानक डालू मोदी चौराहे पर पहुंचे और कार से उतर कर पैदल ही पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के घर पर पहुंच गए. दोनों नेताओं के बीच आत्मीय मुलाकात हुई और कुछ समय तक अकेले में चर्चा भी हुई.

दोनों पूर्व मंत्रियों की इस मुलाकात के बाद रतलाम शहर और प्रदेश की राजनीति को लेकर अलग-अलग कयास भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, पार्टी में नाराज चल रहे भाजपा नेताओं का गुट भी कैलाश विजयवर्गीय के दौरे के समय सक्रिय नजर आया है.

कभी एक-दूसरे के धुर विरोधी हुआ करते थे
स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रतलाम पहुंचे थे. विजयवर्गीय यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए उनके घर भी पहुंचे थे, लेकिन रविवार शाम मध्य प्रदेश सरकार के दो पूर्व मंत्रियों की मुलाकात ने सबको चौंका दिया. शिवराज सरकार में मंत्री रहते हुए दोनों दिग्गज नेताओं को एक दूसरे का विरोधी माना जाता था. दोनों के बीच तल्खी उस दौर से कायम थी जब हिम्मत कोठारी प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री हुआ करते थे.

CM शिवराज के बाद विजयवर्गीय की मुलाकात की चर्चा
दोनों के बीच हुई इस मुलाकात पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हिम्मत जी हमारे वरिष्ठ नेता है उनके प्रति सम्मान प्रकट करने आया हूं. बीते दिनों पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में भी मिले थे. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी से मिलने पहुंचे हैं. हालांकि इस मुलाकात को लेकर कई राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे है.

ये भी पढ़ें: BJP ने बजरंगबली के नाम का दुरुपयोग करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन नतीजा सामने है: कमलनाथ

    follow google newsfollow whatsapp