राजगढ़: घर पर बुलडोजर आता देख युवक चढ़ गया तीसरी मंजिल पर, फिर शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा!

पंकज शर्मा

20 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 20 2023 3:31 AM)

Rajgarh news:  राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ में रविवार को नगर पालिका अतिक्रमण हटाने पहुंची. जहां इस कार्रवाई में अमले के साथ 4 जेसीबी,1 पोकलेन मशीन सहित ट्रैक्टर ट्राली माैजूद थे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज एक युवक घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर, अधिकारियों को छत से नीचे कूदने की धमकी देने लगा. युवक […]

Rajgarh: Seeing the bulldozer coming at home, the young man climbed on the third floor, then the high voltage drama started!

Rajgarh: Seeing the bulldozer coming at home, the young man climbed on the third floor, then the high voltage drama started!

follow google news

Rajgarh news:  राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ में रविवार को नगर पालिका अतिक्रमण हटाने पहुंची. जहां इस कार्रवाई में अमले के साथ 4 जेसीबी,1 पोकलेन मशीन सहित ट्रैक्टर ट्राली माैजूद थे. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज एक युवक घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर, अधिकारियों को छत से नीचे कूदने की धमकी देने लगा. युवक का यहां हाईवोल्टेज ड्रामा करीब एक घण्टे चला. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई और युवक को जैसे तैसे पकड़कर नीचे उतारा गया. जिसके बाद पुलिस इस युवक को पकड़कर थाने ले गई. युवक के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ में तहसील और छोटा बैरसिया जाने वाले मार्ग पर सूरजपोल इलाके में आए दिन जाम की स्थिति बनती है. इस रोड के चौड़ी करण को लेकर सड़क के दोनों तरफ बने घर में रहने वालों को 15-15 फिट अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिए गए थे. इस अतिक्रमण को हटाने आज एसडीएम,तहसीलदार सहित नगर पालिका अधिकारी और कर्मचारी ,राजस्व अमला, भारी पुलिस बल पहुंचा था. इसी दौरान युवक अंकित साहू अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए मकान की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया, और कूंदने की धमकी देने लगा.

पुलिस की सूझबूझ से युवक को पकड़ा
नाराज युवक घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर चिल्लाने लगा तुमने यदि मेरा घर तोड़ा, तो मैं छत से नीचे कूंद जाऊंगा. यह हाइवोल्टेज ड्रामा करीब 1 घंटे तक चला. वहां लोगों की भीड़ लग गई, जानकारी लगते ही नरसिंहगढ़ पुलिस पहुंची काफी समझाइश के बाद भी युवक नीचे नहींं उतरा. वहां मौजूद कुछ लोगोंं ने मेटी की जाल फैलाकर पकड़़ ली, यदि युवक नीचेेे कूदता है तो उसकी जान बच सके. लेकिन पुलिस अधिकारियो ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए.  कुछ कर्मचारीयों को छत पर पीछे से भेजा. और फिर आसानी से युवक को पकड़कर नीचे ले आए, पुलिस युवक को थाने ले गई.जहां आगे की कार्रवाई जारी है.

शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज
नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए मुहिम चलाई गई थी. प्रशासन नगर पालिका पुलिस के द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इसमें कुछ लोगों द्वारा व्यवस्थाओं को भंग करनेे का प्रयास किया गया. जिनको समय रहते रोक लिया गया है. उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. शासकीय कार्य में बाधा डाली गई है. धारा 151 की कार्यवाही कर एसडीएम के समक्ष उसको प्रस्तुत किया जा रहा है. युवक का मकान भी अतिक्रमण में आया था. पूर्व मैं ही नगर पालिका द्वारा नोटिस दिया गया था, अतिक्रमण तोड़ने के लिए ताकि सड़क का निर्माण हो सके. परंतु उन्होंने पालन नहीं किया अपनी चीज को सही बताने के लिए उनके द्वारा गलत तरीके से विरोध किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: कमलनाथ ने खेला बड़ा चुनावी दांव, मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए कर डाली ये दो बड़ी घोषणाएं

    follow google newsfollow whatsapp