नरोत्तम मिश्रा ने की CM शिवराज की तारीफ, कहा- सिंघम जैसा अवतार हुआ.. और खत्म हो गए डकैत

रवीशपाल सिंह

04 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 4 2023 1:38 PM)

IPS Service Meet: आईपीएस सर्विस मीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश पुलिस की तारीफ की. सीएम ने कहा, पुलिस ने 6 महीने में सारे डकैत खत्म कर दिए. देश को एमपी पुलिस पर गर्व है. मीट भोपाल के मिंट हॉल कुशाभाऊ ठाकरे हॉल) में हुई. सीएम के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल […]

IPS Service Meet Home Minister Narottam Mishra CM Shivraj Singh Chauhan incarnation Singham

IPS Service Meet Home Minister Narottam Mishra CM Shivraj Singh Chauhan incarnation Singham

follow google news

IPS Service Meet: आईपीएस सर्विस मीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश पुलिस की तारीफ की. सीएम ने कहा, पुलिस ने 6 महीने में सारे डकैत खत्म कर दिए. देश को एमपी पुलिस पर गर्व है. मीट भोपाल के मिंट हॉल कुशाभाऊ ठाकरे हॉल) में हुई. सीएम के अलावा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए. इस मौके पर नरोत्तम मिश्रा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. गृहमंत्री ने कहा- ‘जब मध्य प्रदेश में डकैतों का आतंक था, तब हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सिंघम जैसा अवतार हुआ. आज आपको जानकर हैरानी होगी कि अब मध्य प्रदेश में एक भी संगठित गिरोह नहीं है.

यह भी पढ़ें...

सीएम शिवराज सिंह ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, “मुझे याद है, दो अधिकारी थे, अब रिटायर्ड हो गए हैं, लेकिन तब उनको बुलाकर मैंने बातचीत की थी. मैंने कहा था कि हम डकैत कैसे खत्म करें? उन्होंने मुझसे एक ही बात कही थी कि जिनके नाम हम तय करें, वही पोस्ट हो जाएं और उनके काम में कोई इंटरफेयर न हो. मुझे अच्छी तरह याद है कि दोनों जोन में एक जगह सर्वजीत सिंह साहब को भेजा था, दूसरी तरफ से विजय यादव जी को भेजा था. फिर इसके बाद मुझे लगता है 6 महीने के अंदर सारे डकैतों के गिरोह समाप्त हो गए, तब से आज तक वह पनपे भी नहीं.”

एमपी पुलिस पर देश गर्व करता है…
हमारे पुलिस के साथी अपने कर्तव्यों की पूर्ति के लिए दिन-रात काम में जुटे रहते हैं. मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व है और देश भी मध्यप्रदेश पुलिस पर गर्व करता है. अनेक उपलब्धियां मध्य प्रदेश पुलिस के खाते में हैं. जब कश्मीर में कबायली घुसे, तब मध्यप्रदेश पुलिस वहां गई. जहां भी जरूरत पड़ी, हम गए और शानदार सफलता प्राप्त की. अब चाहे वह डकैतों का उन्मूलन हो, आतंकवाद का खत्मा हो, नक्सलवाद पर नियंत्रण हो या फिर सिमी के नेटवर्क पर नियंत्रण लगाना हो, मध्यप्रदेश पुलिस ने अनेकों चुनौतयों का मुकाबला किया है.

MP में बैंक फ्राॅड: यूनियन बैंक में दो करोड़ 13 लाख से ज्यादा का घोटाला, 2 कर्मचारी गिरफ्तार

तनावमुक्त होकर आईपीएस मीट में शिरकत करें: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा, ‘आराम से तनावमुक्त होकर हमें आईपीएस मीट में भाग लेना है. कई बार बिना बात के भी हम तनावग्रस्त रहते हैं. हम गीता के श्लोक को याद करें, कर्मण्ये वाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन. हमने ऐसे पुलिस अफसर भी देखे, जो अपने कर्तव्यों का निर्वाह करते हुए बीमार हुए, संक्रमित हुए, लेकिन उनको हम बचा नहीं सके. मैं अंतरात्मा से कह रहा हूं कि मध्यप्रदेश पुलिस के मित्रों ने कोविड के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर चौराहे पर खड़े होकर जनता की सुरक्षा की.

सीएम शिवराज का किसानों के मुद्दे पर ‘दोहरा’ वार, कमलनाथ ने ऐसे किया पलटवार

सीएम ने कहा, ‘मैंने वो दिन भी देखे हैं, जब सिंहस्थ के समय एक अम्मा रेलवे प्लेटफॉर्म पर चढ़ नहीं पा रही थी, तो एक जवान ने उन्हें उठाया और सीढ़ियों पर चढ़ गया.

    follow google newsfollow whatsapp