G-20: विदेशी प्रतिनिधियों के मन को भाये नरसिंहपुर और करेली के गुड़-दाल, खरीदने में दिखायी दिलचस्पी

ADVERTISEMENT

G-20 Summit, madhya pradesh, indore, Shivraj Singh Chauhan
G-20 Summit, madhya pradesh, indore, Shivraj Singh Chauhan
social share
google news

G-20 Summit News: इंदौर में चल रहे G-20 सम्मेलन की हर जगह चर्चा है. कृषि विषयों पर मंथन के साथ यहां फार्मर कॉर्नर भी लगाये गए हैं. फार्मर कॉर्नर में इंदौर, नरसिंहपुर, विदिशा और गुना जिले के उत्पादों को भी जगह दी गई है. करेली गुड़ और गाडरवारा तुअर दाल के स्टाल भी यहां लगाये गये हैं जिनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ से बनने वाली दाल की चक्की भी चलाकर देखी. विदेशी डेलीगेट्स् ने भी फार्मर कॉर्नर्स में इंटरेस्ट लिया और यहां के उत्पादों के बारे में जानकारी ली.

फॉर्मर कॉर्नर में देशभर की प्रसिद्ध फसलों और उत्पादों के 30 स्टॉल लगाए गए हैं. फार्मर कॉर्नर लगाने का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में सुधार और विलुप्त हो रही फसलों की लोकप्रियता बढ़ाना है. इसके जरिए लोग ज्वार, बाजरा और कई तरह की दालों के फायदे और उनकी लोकप्रियता को जान पाएंगे. इससे न सिर्फ इन फसलों की बिक्री बढ़ेगी, बल्कि फसलों में भिन्नता होने से जमीन की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.

सीएम ने चलाई चक्की
कृषि कॉर्नर में करेली गुड़ और गाडरवारा की तुअर दाल को खरीदने में विदेशी डेलिगेट्स ने रुचि दिखायी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सभी स्टॉल देखे.इस दौरान उन्होंने हाथ से चलने वाली वाली चक्की (घट्टी) भी चलाकर देखी. कृषि विषय पर G-20 की पहली बैठक का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में 30 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. यह सम्मेलन 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए मंथन किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

देवकीनंदन ठाकुर का सनातन पर बड़ा बयान, कहा “स्कूलों में फिल्मी गानों पर डांस बंद करवाए सरकार”

सीएम ने प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ने पर दिया जोर
G-20 के सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया. सीएम ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश जैविक खेती में हिंदुस्तान में नंबर वन है. उन्होंने प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि हमें अब जैविक खेती से आगे प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब तक 60 लाख से ज्यादा किसान प्राकृतिक खेती के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT