mptak
Search Icon

भोपाल समेत कई जिलों में बेमौसम बारिश का कहर, तेज आंधी के साथ गिरे ओले, 48 जिलों में IMD अलर्ट

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

rain in madhya pradesh, MP Weather, Today Weather Update, rain in mp, mp news, mp weather news, mp weather forecast, madhya pradesh mausam, Today Weather Update, winters in mp, madhya pradesh winter news, madhya pradesh weather news, Aaj Ka Mausam, Mp
rain in madhya pradesh, MP Weather, Today Weather Update, rain in mp, mp news, mp weather news, mp weather forecast, madhya pradesh mausam, Today Weather Update, winters in mp, madhya pradesh winter news, madhya pradesh weather news, Aaj Ka Mausam, Mp
social share
google news

MP Weather News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का मौसम लगातार रंग बदल रहा है. मंगलवार को राजधानी भोपाल (Bhopal) समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. वहीं कई जिलों में ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. आने वाले कई दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने 48 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है.

मंगलवार को राजधानी भोपाल समेत नर्मदापुरम, चंबल संभाग के जिले, श्योपुर, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल और सागर में जोरदार बारिश हुई. राजगढ़, रायसेन, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खंडवा, नर्मदापुरम, पांढुर्ना, शिवपुरी और बुरहानपुर जिलों में ओलावृष्टि देखी गई. इन जिलों में फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

भारी बारिश का अलर्ट

आज कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, शिवपुरी, दतिया, सतना, मैहर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा मंडला, पन्ना, दमोह छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अनूपपुर और उमरिया जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. आंधी तूफान के साथ ही इन जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

येलो अलर्ट जारी

नर्मदापुरम, हरदा, खरगोन, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, शहडोल, आगरमालवा, इंदौर उज्जैन, राजगढ़, नरसिंहपुर और सागर जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर भोपाल, भिंड, मुरैना, बालाघाट, सिवनी, देवास, सिंगरौली और सीधी जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

फसलों को भारी नुकसान

मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़,सारंगपुर तहसील के कई गांवों में तेज हवा के साथ बारिश ओलावृष्टि हुई. वहीं तलेन के आसपास गांव में 30-40-50 ग्राम तक के ओले किसानों के खेतों में गिरे, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ. फसलों को भारी नुकसान को देखते हुए मंत्री गौतम टेटवाल ने ओलावृष्टि से फसल नुकसान का सर्वे कर, कृषकों को उचित आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश कलेक्टर राजगढ़ को दिये हैं

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बारिश और ओला वृष्टि के कारण चना-गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है. राब फसल लेकर वन ग्राम संवरी के किसान कलेकटर आफिस पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर आशीष खरे को ज्ञापन देकर मदद की मांग की.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Breaking: भोपाल में खराब मौसम के चलते नहीं उतर पाया सिंधिया का जहाज, लौटना पड़ा दिल्ली

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT