Shujalpur News: शाजापुर के शुजालपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को पहुंचे थे. यहां वे लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने शाजापुर एसपी को मंच पर बुलाकर पूछा कि ‘क्या यहां पर अहाते बंद हो गए हैं. इस पर एसपी ने जवाब दिया कि अहाते बंद हो गए हैं’. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान जो बोले, उसने उनको सुनने वाले सभी लोगों को चौंका दिया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान बोल गए कि ‘अब अहाते बंद हो गए हैं. जिनको पीना है, वह दुकान से बोतल खरीदें और अपने-अपने घर जाकर शराब पीयें. यह बात बोलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद कुछ सेकंड के लिए मौन हो गए और फिर संभलते हुए कहा कि यदि घर जाकर शराब पीने की कोशिश करेंगे तो पी नहीं पाएंगे. घरवाले झगड़ा करेंगे और बच्चों पर बुरा असर होगा. इसलिए लोग शराब ही नहीं खरीदेंगे. अहाते बंद करने के बाद से शराब की बिक्री में 25 फीसदी की कमी आई है’.
सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के जरिए उन्होंने बहनों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की है. अब हर महिला को जब 10 जून से 1 हजार रुपए मिलने लगेंगे तो वह राेजमर्रा की जरूरतों के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहेगी. लाड़ली लक्ष्मी योजना के जरिए पहले कन्याओं को कोख में ही मारने वालों से बचाया और अब लाड़ली बहना योजना के जरिए हम उनकी रोज की जरूरतों की पूर्ति करने की भी कोशिश कर रहे हैं.
हर गांव में बनेगी लाड़ली बहना सेना
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि हर गांव में लाड़ली बहना योजना को लेकर लाड़ली बहना सेना बनवाएं. हमारी कोशिश होना चाहिए कि एक भी पात्र लाड़ली बहना इस योजना से वंचित न हो और उसके लिए गांव की ही महिलाओं की मदद ली जाए और उनको लाड़ली बहना सेना में शामिल किया जाए. इस दौरान शुजालपुर में करोड़ों के विकास कार्यों का भी लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया.
ये भी पढ़ें– MP Tak से बोले नारायण त्रिपाठी, विंध्य प्रदेश के लिए 30 विधानसभा सीटों पर जीतेगी उनकी VJP