राजनीति मुख्य खबरें

शुजालपुर में CM शिवराज बोल गए, ‘बंद हो गए अहाते, अब बोतल खरीदो और घर जाकर पीयो’, फिर संभले..

shajapur news Shujalpur News CM Shivraj Singh Chouhan Ladli Behna Yojana mp news
फोटो: सीएम शिवराज सिंह चौहान के ट्वीटर वॉल से

Shujalpur News: शाजापुर के शुजालपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को पहुंचे थे. यहां वे लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने शाजापुर एसपी को मंच पर बुलाकर पूछा कि ‘क्या यहां पर अहाते बंद हो गए हैं. इस पर एसपी ने जवाब दिया कि अहाते बंद हो गए हैं’. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान जो बोले, उसने उनको सुनने वाले सभी लोगों को चौंका दिया.

सीएम शिवराज सिंह चौहान बोल गए कि ‘अब अहाते बंद हो गए हैं. जिनको पीना है, वह दुकान से बोतल खरीदें और अपने-अपने घर जाकर शराब पीयें. यह बात बोलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद कुछ सेकंड के लिए मौन हो गए और फिर संभलते हुए कहा कि यदि घर जाकर शराब पीने की कोशिश करेंगे तो पी नहीं पाएंगे. घरवाले झगड़ा करेंगे और बच्चों पर बुरा असर होगा. इसलिए लोग शराब ही नहीं खरीदेंगे. अहाते बंद करने के बाद से शराब की बिक्री में 25 फीसदी की कमी आई है’.

सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के जरिए उन्होंने बहनों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश की है. अब हर महिला को जब 10 जून से 1 हजार रुपए मिलने लगेंगे तो वह राेजमर्रा की जरूरतों के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहेगी. लाड़ली लक्ष्मी योजना के जरिए पहले कन्याओं को कोख में ही मारने वालों से बचाया और अब लाड़ली बहना योजना के जरिए हम उनकी रोज की जरूरतों की पूर्ति करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

हर गांव में बनेगी लाड़ली बहना सेना
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि हर गांव में लाड़ली बहना योजना को लेकर लाड़ली बहना सेना बनवाएं. हमारी कोशिश होना चाहिए कि एक भी पात्र लाड़ली बहना इस योजना से वंचित न हो और उसके लिए गांव की ही महिलाओं की मदद ली जाए और उनको लाड़ली बहना सेना में शामिल किया जाए. इस दौरान शुजालपुर में करोड़ों के विकास कार्यों का भी लोकार्पण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया.

ये भी पढ़ेंMP Tak से बोले नारायण त्रिपाठी, विंध्य प्रदेश के लिए 30 विधानसभा सीटों पर जीतेगी उनकी VJP

MP के घर-घर से मंगाई जाएगी ईंट, ऐसा दिव्य-भव्य होगा सलकनपुर देवी लोक जिस महाकाल लोक में खर्च हुए 856 करोड़, वहां आंधी ने मचाई तबाही Vindhya Expressway से मिलेगी विंध्य के विकास को रफ्तार, जानें …ताकि कूनो में बची रहे चीतों की जान, लोग अब ‘ऊपर वाले’ की शरण में नए संसद भवन में दिखेगी इंदौर के कलाकार की चित्रकारी, देखें MP से है मशहूर सेलिब्रिटीज का कनेक्शन, जानें कौन किस शहर से है? मादा चीता को तलाशने निकली वन अमले पर चली गोलियां, 4 हुए घायल नए पार्लियामेंट हाउस का है MP से खास कनेक्शन, जानें पूरी कहानी रानी रूपमती और बाज बहादुर की अद्भुत प्रेम कहानी, जानें क्यों रह गई अधूरी? अंतरिक्ष में गूंजेगा ‘जय महाकाल’, बाबा के नाम पर इसराे करेगा ये बड़ा काम इस शादी की सिवनी से US तक चर्चा, पंडित को मिली इतनी दक्षिणा कि.. पिता की बात को बेटे जय ने बनाई ताकत, फिर आई UPSC से ये बड़ी खुशखबरी इस सवाल का जवाब देकर आयशा बनी UPSC की ‘सिकंदर’ कॉमेडी के नए अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन, फिल्म पर किया ये खुलासा कॉन्फिडेंस और फोकस से संस्कृति ने पाई बड़ी कामयाबी, जानें सक्सेस मंत्र कांग्रेस की नारी सम्मान योजना, महिलाओं का फायदा या वोट की राजनीति, जानें पत्नी की मोहब्बत में पति ने किया ऐसा काम, हर कोई कर रहा चर्चा MP की ये IFS अफसर चर्चा में, किया ऐसा काम, लोग बोले- बेटी बहादुर है.. बाजीराव की मस्तानी के पिता थे महान प्रतापी राजा, क्या आप जानते हैं? ये है MP का स्विट्जरलैंड, प्राकृतिक नजारे देख दिल हो जाएगा बाग-बाग