एमपी में बड़ा हादसा: ट्रक ने मारी लोडिंग वाहन को टक्कर, 6 मजदूरों की मौत; 6 गंभीर
ADVERTISEMENT
BURHANPUR NEWS: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने दूसरी साइड से आ रहे मिनी लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी. इस टक्कर में मिनी लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भीषण हादसा बुधवार दोपहर में हुआ. एक मिनी लोडिंग वाहन उसमें मजदूरों को बैठाकर महाराष्ट्र की सीमा की तरफ जा रहा था. उसी समय दूसरी दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने मिनी लोडिंग में टक्कर मार दी. यह हादसा बुरहानपुर जिला मुख्यालय से करीब 62 किलोमीटर की दूरी पर देड़तलाई-शेखपुरा के बीच हुआ है. जिस ट्रक ने टक्कर मारी उसमें गन्ने भरे हुए थे. गन्नों को मंडी में जल्दी पहुंचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए मिनी लोडिंग में टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
घायलों को खकनार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. लेकिन 6 घायलों में से 3 मजदूर बहुत गंभीर रूप से घायल हैं. जिसके बाद पुलिस ने गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र जाते हैं मजदूर, ये भी मजदूरी के लिए जा रहे थे
देड़तलाई पुलिस चौकी के एसआई दिलीप सिंह ने बताया कि अभी घायलों को अस्पताल भर्ती कराया है लेकिन मृतकों और घायलों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है क्योंकि ये सभी आसपास के इलाकों से महाराष्ट्र में मजदूरी के लिए जा रहे थे. इनमें अधिकतर गन्ना खेतों में काम करने वाले मजदूर हैं. यहां से रोजाना ही बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र मजदूरी के लिए लोग जाते हैं. लोडिंग वाहन में भी गन्ना खेतों पर काम करने वाले मजदूर ही सवार थे जो इस हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. वह अभी तक फरार है, उसे तलाश किया जा रहा है.
श्योपुर: हथियारबंद बदमाशों ने हनुमान मंदिर पर बोला धावा, महंत पर अड़ाई बंदूक, लूट ले गए…
ADVERTISEMENT
हादसे में इनकी मौत
हादसे में पार्वती रामसिंह दिनकर (32), नंदिनी रामसिंह दिनकर (12), दुर्गा कालु तंदिलकर (14), रमेश मंगल (35), जामवंती बाई रमेश (32) छारा सिंह श्रीराम (7) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घायलों के नाम पर बसंती पति श्रीराम(45), गणेश रामचरण (10) गंभीर, रविंद्र रमेश (10), मुन्नी बाई रामचरण (48), रामसिंग मोतीलाल (40) गंभीर, कौशल्या जीकेश (15), जगन कमल (13), चंदाबाई नानकराम (35) बताए गए हैं. सभी खंडवा जिले के सुंदरदेव गांव के बताए गए हैं.
ADVERTISEMENT
मंडला में सड़क डिवाइडर हटाने के लिए गुस्साए लोगों ने सड़क पर रखा शव, जमकर हंगामा
सीएम ने भी जताया शोक
हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि बुरहानपुर में अमरावती मार्ग पर देड़तलाई के पास हुई सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की.
ADVERTISEMENT