mptak
Search Icon

इंदौर में शराब के नशे में वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों को मिली अनोखी सजा

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Unique punishment for vandalizing vehicles under the influence of alcohol in Indore
Unique punishment for vandalizing vehicles under the influence of alcohol in Indore
social share
google news

Indore News: इंदौर के लसूड़िया में वाहनों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को लेकर कमिश्नर ने एक अलग तरह का आदेश निकाल दिया. इस आदेश को थाना प्रभारी ने तामील कराया है. तीनों ही बदमाशों ने पिछले दिनों लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित खालसा चौराहे पर शराब के नशे में गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था, इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस कोर्ट में पेश किया था.  इसमें एक साल तक नशा नही करने, 21 दिन तक चौराहे पर हाजिरी देने और फिर कॉलोनी के सचिव के सामने हर सोमवार पेश होने तक की हिदायत दी गई है.

इंदौर पुलिस आयुक्त मकरंद देउसकर की कोर्ट में आरोपियों से 1 साल का बाउंडर ओवर करने के साथ 1 साल तक शराब ना पीने और रोज रात 9 से 11 बजे तक घटनास्थल पर उपस्थित रहने का आदेश जारी किया है, रोज रात को पुलिस पहुंचकर तीनो ही आरोपियों की चेकिंग करेगी , इस बीच आरोपी अगर कभी शराब के नशे में मिले तो आरोपियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी.

एक साल तक नहीं कर पाएंगे नशा
इंदौर के लसूड़िया थाना के निरंजनपुर खालसा चौराहे पर 12 अप्रैल 2023 को बदमाश जीतू चौहान , राजू करोल , सौरभ के खिलाफ लसुड़िया पुलिस को शिकायत मिली थी, अपराधी शराब के नशे में वाहन में तोड़फोड़ मचा रहे थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इंदौर पुलिस आयुक्त कोर्ट के समक्ष पेश किया था, इसके बाद इंदौर पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने तीनों आरोपियों को सजा देने के लिए बाउंडओवर करवाया है, और पुलिस आयुक्त ने आदेश जारी किया है, तीनों ही अपराधी 1 साल तक ना शराब का सेवन करेंगे, ना ही कोई अन्य मादक पदार्थ का सेवन करेंगे,

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जहां की तोड़फोड़ वहीं हर रोज होना होगा पेश
इसके साथ ही जिस चौराहे पर तीनों आरोपियों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत का माहौल बनाया था उसी जगह उपस्थित रहेंगे, इन 2 घंटों में थाना प्रभारी और थाने का अन्य स्टॉप समय समय पर पहुंचकर आरोपियों को चेक करेंगे, कि आरोपियों ने शराब का सेवन तो नहीं किया, इसके साथ ही क्षेत्र के रहवासी संघ के अध्यक्ष के सामने भी तीनों आरोपियों को उपस्थित रहना होगा. आरोपियों से मंदिर की सफाई और दूसरे काम भी करवाएं, इस आदेश को निकालने का मुख्य उद्देश पुलिस आयुक्त का यही था कि बदमाशों में खौफ पुलिस का बना रहे, इसके साथ ही इस तरह की घटना को आगे करने के पहले बदमाश सोच लें आने वाले समय में बदमाशों को इसी तरह की पुलिस सजा दे सकती है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की नजर अब बीजेपी के अंसतुष्ट नेताओं पर, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पर डाल रहे डोरे

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT