ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अलर्ट: 26 से 27 मार्च के बीच दूसरे रूट से चलेंगी ये 3 ट्रेनें

रवीशपाल सिंह

19 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 19 2023 6:04 PM)

Bhopal news:  मध्य रेल के दौंड-मनमाड़ रेल खंड पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. इसके चलते इस रूट से होकर जाने वाली 3 ट्रेनों के रूट रेलवे की तरफ से परिवर्तित किए हैं. इसमें कर्नाटका एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस और हजरत निजामउद्दीन हुबली सुपर फास्ट एक्सप्रेस शामिल है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अधिकृत […]

G-20 conference Routes of many trains changed some trains canceled Janmashtami

G-20 conference Routes of many trains changed some trains canceled Janmashtami

follow google news

Bhopal news:  मध्य रेल के दौंड-मनमाड़ रेल खंड पर ट्रैक मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. इसके चलते इस रूट से होकर जाने वाली 3 ट्रेनों के रूट रेलवे की तरफ से परिवर्तित किए हैं. इसमें कर्नाटका एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस और हजरत निजामउद्दीन हुबली सुपर फास्ट एक्सप्रेस शामिल है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस या 139 पर कॉल करके गाड़ी की सही स्थिति पता करने के बाद ही यात्रा शुरू करें.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेल के दौंड-मनमाड़ रेल खंड पर दोहरीकरण के तहत बेलमपल्ली, चितली, पुणतांबा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसी के चलते रेलवे ने इस रूट से होकर जाने वाली कुछ गाड़ियों को परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है. 

दूसरे रूट से चलने वाली ट्रेनें

1- दिनाँक 26 एवं 27 मार्च 2023 को केएसआर बेंगलुरु स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12627 बेंगलुरु-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पुणे-लोनावला-बसई रोड-बड़ोदरा-रतलाम-संत हिरदाराम नगर होकर तथा दिनांक 26 मार्च 2023 को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20658 हजरत निजामुद्दीन-हुबली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-रतलाम-बड़ोदरा-बसई रोड-लोनावाला-पुणे होकर गन्तव्य को जाएगी.

2- दिनाँक 26 एवं 27 मार्च 2023 को हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस रिवर्तित मार्ग वाया मनमाड़-इगतपुरी-पनवेल-लोनावाला-पुणे होकर गन्तव्य को जाएगी.

3- दिनाँक 26 एवं 27 मार्च 2023 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12628 नई दिल्ली-बेंगलुरू कर्नाटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-रतलाम-बड़ोदरा-बसई रोड-लोनावाला-पुणे होकर गन्तव्य को जाएगी.

ये भी पढ़ें: बेटियों को बचाने के लिए पिता ने कुएं में लगाई छलांग, डूबने से तीनों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

    follow google newsfollow whatsapp