’यारो मुझे माफ करना मैं नशे में हूं’… डिंडोरी में शिक्षक की हालत देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

डेविड सूर्या

16 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 16 2023 10:46 AM)

Dindori news:  डिंडौरी जिले से नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सामने आया है. दरअसल, बुधवार को अमरपुर विकासखंड के खितौली प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सड़क पर सोता नजर आए हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने जब उन्हें जगाया और वजह पूछी तो लड़खड़ाती जुबान में वह उनसे ही सवाल पूछने लगा, इस दौरान ग्रामीणों […]

mptak
follow google news

Dindori news:  डिंडौरी जिले से नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सामने आया है. दरअसल, बुधवार को अमरपुर विकासखंड के खितौली प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सड़क पर सोता नजर आए हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने जब उन्हें जगाया और वजह पूछी तो लड़खड़ाती जुबान में वह उनसे ही सवाल पूछने लगा, इस दौरान ग्रामीणों को शिक्षक से आ रही शराब की बदबू से उसके नशे में धुत होने का मालूम चला. जब एक ग्रामीण ने उन्हें शराब पिए होने की बात कही तो शिक्षक उठकर क्लास में दाखिल हो गया. इस दौरान शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाने की भी कोशिश की लेकिन वह पढ़ा नहीं पाया. शराब का नशा शिक्षक पर इस कदर हावी था कि वो न तो खड़ा हो पा रहा था और न ही ठीक से बात कर पा रहा था.

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर शराबी टीचर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बच्चों को शिक्षा देने के बदले शिक्षक शराब के नशे में चूर है. इतना ही नही ग्रामीणों ने जब शिक्षक से उनकी बुरी आदतों को लेकर सवाल किया तो बीड़ी का कश लगाते हुए बड़ी बेशर्मी के साथ लड़खड़ाते जुबान में इसे अपनी हैबिट बताते हुए नजर आ रहे हैं. टीचर का बताने का अंदाज कुछ ऐसा था कि ये हेविट उनकी सबसे अच्छी हेविट हो.

सोशल मीडिया पर शराबी टीचर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बच्चों को शिक्षा देने के बदले शिक्षक शराब के नशे में चूर है. इतना ही नही ग्रामीणों ने जब शिक्षक से उनकी बुरी आदतों को लेकर सवाल किया तो बीड़ी का कश लगाते हुए बड़ी बेशर्मी के साथ लड़खड़ाते जुबान में इसे अपनी हैबिट बताते हुए नजर आ रहे हैं. टीचर का बताने का अंदाज कुछ ऐसा था कि ये हेविट उनकी सबसे अच्छी हेविट हो.

सोशल मीडिया पर शराबी टीचर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बच्चों को शिक्षा देने के बदले शिक्षक शराब के नशे में चूर है. इतना ही नही ग्रामीणों ने जब शिक्षक से उनकी बुरी आदतों को लेकर सवाल किया तो बीड़ी का कश लगाते हुए बड़ी बेशर्मी के साथ लड़खड़ाते जुबान में इसे अपनी हैबिट बताते हुए नजर आ रहे हैं. टीचर का बताने का अंदाज कुछ ऐसा था कि ये हेविट उनकी सबसे अच्छी हेविट हो.

ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल
खितौली प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ शिक्षक गेंद सिंह तेकाम घर से तो स्कूल जाने के लिए निकले थे. रास्ते में ही उन्हें मयखाना दिखा गया फिर क्या था साहब ने जाम पर जाम पिए और निकल लिए अपनी नौकरी करने. लेकिन शराब है तो नशा तो होगा ही न?  रास्ते में बाइक चलाना मुश्किल हो गया तो मैदान में ही थोड़ा आराम करने के लिए सो गए. तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणा लियाकत खान ने उन्हें शराब के नशे में धुत होने का कहा तो शिक्षक ग्रामीणों से सवाल पूछने लगा कि किसने पी है शराब?  हालांकि, थोड़ा नशा उतरा को शिक्षक क्लास में गया और वहां बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करने लगा. लेकिन, तब भी वह इस स्थिति में नहीं था कि वह बच्चों को पढ़ा सके. राज्य सरकार कितनी भी कोशिस कर ले बच्चों की पढ़ाई के लिए लेकिन इन शराबी शिक्षकों ने बच्चों का भविष्य खराब करने की कसम ही खा रखी है.

ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल
खितौली प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ शिक्षक गेंद सिंह तेकाम घर से तो स्कूल जाने के लिए निकले थे. रास्ते में ही उन्हें मयखाना दिखा गया फिर क्या था साहब ने जाम पर जाम पिए और निकल लिए अपनी नौकरी करने. लेकिन शराब है तो नशा तो होगा ही न?  रास्ते में बाइक चलाना मुश्किल हो गया तो मैदान में ही थोड़ा आराम करने के लिए सो गए. तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणा लियाकत खान ने उन्हें शराब के नशे में धुत होने का कहा तो शिक्षक ग्रामीणों से सवाल पूछने लगा कि किसने पी है शराब?  हालांकि, थोड़ा नशा उतरा को शिक्षक क्लास में गया और वहां बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करने लगा. लेकिन, तब भी वह इस स्थिति में नहीं था कि वह बच्चों को पढ़ा सके. राज्य सरकार कितनी भी कोशिस कर ले बच्चों की पढ़ाई के लिए लेकिन इन शराबी शिक्षकों ने बच्चों का भविष्य खराब करने की कसम ही खा रखी है.

ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल
खितौली प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ शिक्षक गेंद सिंह तेकाम घर से तो स्कूल जाने के लिए निकले थे. रास्ते में ही उन्हें मयखाना दिखा गया फिर क्या था साहब ने जाम पर जाम पिए और निकल लिए अपनी नौकरी करने. लेकिन शराब है तो नशा तो होगा ही न?  रास्ते में बाइक चलाना मुश्किल हो गया तो मैदान में ही थोड़ा आराम करने के लिए सो गए. तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणा लियाकत खान ने उन्हें शराब के नशे में धुत होने का कहा तो शिक्षक ग्रामीणों से सवाल पूछने लगा कि किसने पी है शराब?  हालांकि, थोड़ा नशा उतरा को शिक्षक क्लास में गया और वहां बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करने लगा. लेकिन, तब भी वह इस स्थिति में नहीं था कि वह बच्चों को पढ़ा सके. राज्य सरकार कितनी भी कोशिस कर ले बच्चों की पढ़ाई के लिए लेकिन इन शराबी शिक्षकों ने बच्चों का भविष्य खराब करने की कसम ही खा रखी है.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में आदिवासी युवती की मौत पर हंगामा, कमलनाथ और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच कैसे हुई जुबानी जंग? जानें

ये भी पढ़ें: विधानसभा में आदिवासी युवती की मौत पर हंगामा, कमलनाथ और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच कैसे हुई जुबानी जंग? जानें

Dindori news:  डिंडौरी जिले से नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सामने आया है. दरअसल, बुधवार को अमरपुर विकासखंड के खितौली प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सड़क पर सोता नजर आए हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने जब उन्हें जगाया और वजह पूछी तो लड़खड़ाती जुबान में वह उनसे ही सवाल पूछने लगा, इस दौरान ग्रामीणों को शिक्षक से आ रही शराब की बदबू से उसके नशे में धुत होने का मालूम चला. जब एक ग्रामीण ने उन्हें शराब पिए होने की बात कही तो शिक्षक उठकर क्लास में दाखिल हो गया. इस दौरान शिक्षक ने बच्चों को पढ़ाने की भी कोशिश की लेकिन वह पढ़ा नहीं पाया. शराब का नशा शिक्षक पर इस कदर हावी था कि वो न तो खड़ा हो पा रहा था और न ही ठीक से बात कर पा रहा था.

सोशल मीडिया पर शराबी टीचर का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बच्चों को शिक्षा देने के बदले शिक्षक शराब के नशे में चूर है. इतना ही नही ग्रामीणों ने जब शिक्षक से उनकी बुरी आदतों को लेकर सवाल किया तो बीड़ी का कश लगाते हुए बड़ी बेशर्मी के साथ लड़खड़ाते जुबान में इसे अपनी हैबिट बताते हुए नजर आ रहे हैं. टीचर का बताने का अंदाज कुछ ऐसा था कि ये हेविट उनकी सबसे अच्छी हेविट हो.

ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल
खितौली प्राथमिक पाठशाला में पदस्थ शिक्षक गेंद सिंह तेकाम घर से तो स्कूल जाने के लिए निकले थे. रास्ते में ही उन्हें मयखाना दिखा गया फिर क्या था साहब ने जाम पर जाम पिए और निकल लिए अपनी नौकरी करने. लेकिन शराब है तो नशा तो होगा ही न?  रास्ते में बाइक चलाना मुश्किल हो गया तो मैदान में ही थोड़ा आराम करने के लिए सो गए. तभी रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणा लियाकत खान ने उन्हें शराब के नशे में धुत होने का कहा तो शिक्षक ग्रामीणों से सवाल पूछने लगा कि किसने पी है शराब?  हालांकि, थोड़ा नशा उतरा को शिक्षक क्लास में गया और वहां बच्चों को पढ़ाने की कोशिश करने लगा. लेकिन, तब भी वह इस स्थिति में नहीं था कि वह बच्चों को पढ़ा सके. राज्य सरकार कितनी भी कोशिस कर ले बच्चों की पढ़ाई के लिए लेकिन इन शराबी शिक्षकों ने बच्चों का भविष्य खराब करने की कसम ही खा रखी है.

    follow google newsfollow whatsapp