रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात! शादी में अड़ंगा बन रही थी छोटी बहन, प्रेमी संग मिलकर उतार दिया मौत के घाट

अनुज ममार

ADVERTISEMENT

Murder, Saikheda, Narsinghpur, Crime
Murder, Saikheda, Narsinghpur, Crime
social share
google news

Murder News: नरसिंहपुर के साईंखेड़ा इलाके में 22 फरवरी को हुए हत्या कांड में सनसनीखेज खुलासा किया है. जांच में सामने आया है कि बड़ी बहन से अपने प्रेमी के साथ मिलकर छोटी बहन की निर्मम हत्या कर दी थी. साईंखेड़ा के अग्रसेन वार्ड में रहने वाली शिखा अवस्थी का शव उसके ही घर पर मिला था. मृतिका शिखा की बड़ी बहन और उसकी मां का कहना था, कि शिखा की मौत बाथरूम में गिरने से हुई है, लेकिन पुलिस के खुलासे को सुनकर हर किसी के कान सन्न रह गए हैं.

22 फरवरी 2023 को शिखा का शव उसके ही घर में मिला था. मृतिका शिखा की बड़ी बहन खुशबू का कहना था कि शिखा की मौत बाथरूम में गिरने से हुई है, लेकिन पीएम रिपोर्ट कुछ और ही बयां कर रही थी. मृतिका शिखा के शरीर पर कई चोटों के निशान मौजूद थे जो हत्या करने की गवाही दे रहे थे. इसके बाद पुलिस ने बारीकी से जांच की. पूछताछ के दौरान आरोपी खुशबू ने हत्या की बात कबूली.

ये भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली वारदात! लिव इन पार्टनर ने फावड़े से की युवती की हत्या, झगड़े के बीच ले ली जान

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शादी में अड़ंगा बन रही थी मृतिका
पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका की सगी बहन ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. मृतिका की बड़ी बहन खुशबू अवस्थी को सोशल प्लेटफार्म के जरिए उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले राहुल से प्रेम हो गया था. प्रेम होने के बाद राहुल और खुशबू की बात शादी तक पहुंची. दोनों के परिवार शादी करने के लिए राजी भी हो गए, लेकिन खुशबू और राहुल के मिलन में खुशबू की छोटी बहन शिखा अडंगा बनने लगी. शिखा नहीं चाहती थी कि राहुल और खुशबू की शादी हो, इसी से परेशान होकर खुशबू ने अपने प्रेमी राहुल के सामने शर्त रखी कि पहले छोटी बहन शिखा को रास्ते से हटाओ तब हम शादी करेंगे, नहीं तो शादी नहीं होगी.

Murder, Saikheda, Narsinghpur, Crime
फोटो: अनुज ममार

मां को गोली देकर, वारदात को दिया अंजाम
राहुल शिखा को मारने की शर्त मान गया. फिर दोनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची. आरोपी खुशबू ने एक दिन राहुल को अमेठी से अपने घर साईंखेड़ा बुलाया. उस रात उसने अपनी मां को नींद की गोलियां दे दी, जिससे मां गहरी नींद में सो गई. देर रात खुशबू ने अपने प्रेमी राहुल को अपने घर बुलाया और दोनों ने मिलकर शिखा के सर पर और गर्दन पर चाकू और अन्य हथियारों से हमला किया जिससे शिखा की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: शादी के बाद घर से एक साथ उठी 5 महिलाओं की अर्थियां, नम हो गई आंखें; जानें कब हुआ था हादसा

ADVERTISEMENT

पूछताछ में किया हत्या का खुलासा
पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को 22 फरवरी को सूचना मिली कि मां और बेटी अपनी डेड बॉडी लेकर अस्पताल गए हैं. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी बहन ने बताया कि शिखा की बाथरूम में गिरने से मौत हो गई है, लेकिन उसको चोट के निशान थे इससे हत्या का मामला लगा. मृतिका की बहन से पूछताछ की तो जानकारी आई कि बॉयफ्रेंड ने और बहन ने मिलकर हत्या की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT