mptak
Search Icon

इंदौर बावड़ी हादसा: CM शिवराज सिंह के खिलाफ हुई नारेबाजी, MLA आकाश विजयवर्गीय को वापस लौटाया

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Indore Bawdi incident CM Shivraj Singh Chouhan MLA Akash Vijayvargiya Indore News
Indore Bawdi incident CM Shivraj Singh Chouhan MLA Akash Vijayvargiya Indore News
social share
google news

Indore Bawdi incident: इंदौर बावड़ी हादसे में जिन 35 लोगों की जान गई है, उनके परिजनों से मिलने सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय पहुंचे थे लेकिन परिजनों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी नेताओं के खिलाफ नारेबाजी कर दी. हालात ऐसे हो गए कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी नेताओं को तुरंत वहां से वापस जाना पड़ गया. जाते-जाते भी मृतक के परिजनों ने शर्म-शर्म करने के नारे लगाए और स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय को घेरकर लोगों ने खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. एक साथ 35 लोगों की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है. जिसका गुस्सा सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय पर उतरा. परिजनों ने स्पष्ट कहा कि यहां पर किसी नेता को आने की जरूरत नहीं है और न ही यहां आकर कोई राजनीतिक दिखावा करे. परिजनों ने प्रशासन पर घोर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. परिजनों के तीखे तेवर देख सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित सभी नेता वापस लौट गए.

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा में ऐलान कर दिया था कि पूरे प्रदेश में ऐसे कुएं, बावड़ी, बोरवेल जो खुले पड़े हैं या जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं, उनकी जांच कराकर उनको ठीक कराया जाएगा और उनको ढंकने का काम किया जाएगा. यदि खुले पाए गए तो निजी जमीन के मालिक और सरकारी जमीन पर होगा तो संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. सीएम ने प्रदेशभर में ऐसे कुएं, बावड़ी की जांच कराने के निर्देश दिए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर दर्ज हुई एफआईआर
इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि इस हादसे के लिए प्राथमिक तौर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव को जिम्मेदार पाया गया है. पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 304 ए के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस कमिश्नर के अनुसार अभी मामले की विस्तार से पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद एफआईआर में कुछ और नाम भी जोड़े जा सकते हैं.

रेसक्यू ऑपरेशन अभी भी जारी, लापता व्यक्ति की भी मिली डेडबॉडी
रेसक्यू ऑपरेशन अभी भी मौके पर चल रहा है. एक व्यक्ति जो लगातार मिसिंग था, उसकी डेडबॉडी भी बावड़ी में से बरामद कर ली गई है. इस प्रकार इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 36 हो गई है. इस संबंध में इंदाैर कमिश्नर पवन शर्मा ने बताया कि सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. लेकिन बावड़ी में गाद बहुत ज्यादा है, इसलिए रेसक्यू ऑपरेशन खत्म नहीं कर रहे हैं. जब तक बावड़ी पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती, हम रेसक्यू ऑपरेशन चलाते रहेंगे.

ADVERTISEMENT

भोपाल में नहीं निकलेगा पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में आ रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने तय किया है कि इंदौर हादसे के कारण भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो, पुष्प वर्षा जैसा स्वागत नहीं किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी सादा और शालीन तरीके से होगी. पीएम नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल में तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरलों के साथ बैठक करेंगे और उसके बाद वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना करेंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- इंदौर बावड़ी हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे CM शिवराज, जिम्मेदारों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT