राजनीति मुख्य खबरें

उमा भारती की पुलिस को खुली छूट, ‘शराब पीकर कोई रौब दिखाए तो जड़ दो घूंसा’! सीएम शिवराज यह सुन मुस्कुराए

Uma Bharti CM Shivraj Singh Chouhan Bhopal News Ravindra Bhavan felicitation ceremony mp liquor policy
फोटो: इजहार हसन खान

Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार ने जब से नई शराब नीति बनाई है, तब से मध्यप्रदेश में शराब बंदी की मांग कर रही उमा भारती काफी खुश हैं.  इस खुशी में उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए भोपाल के रवींद्र भवन में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. उमा भारती द्वारा शनिवार शाम को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.  कार्यक्रम में सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि इस नीति के आने के बाद अब पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी बन गई है कि वह शराब पीकर पैदल चलने वाले और वाहन चलाने वालों को पकड़कर बंद कर दें और अगर कोई उनको धौंस दिखाएं तो उठकर एक घूंसा दें.

उमा भारती ने कहा कि कोई पुलिस से कहे कि फलां आदमी बीजेपी का नेता है या किसी नेता का बेटा है तो उसके मुंह में एक घुंसा जड़ देना. आप पर कोई कार्यवाही होती है या ट्रांसफर किया जाता है तो डरना नहीं, मैं आपके पास आकर खड़ी हो जाऊंगी. आप सिंघम की तरह काम करो और इस नीति का पालन कराओ. आपका कोई कुछ नहीं कर पाएगा. मंच पर बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उमा भारती की इन बातों को सुनकर मुस्कुरा दिए.

उमा भारती ने आगे कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति की बेटी का शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिस ने चालन कर दिया था और यहां पर बेचारे पुलिस वाले डर जाते हैं कि हमारा ट्रांसफर हो जाएगा. हमें पनिशमेंट हो जाएगा.  सामने वाला भी धमकाने लगता है कि तुम जानते नहीं हूं मैं कौन हूं. मैंने सारे पुलिस वालों से कह दिया आज मैंने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि मेरा यह भाषण सब तक पहुंच जाएगा. अब से तुम सिंघम वाला मामला दिखाओ. आराम से सिंघम हो सकते हैं. पुलिस कर्मचारी निश्चिंत हो जाएं अब उनकी दीदी बैठी हुई हैं.

सीएम शिवराज ने माना उमा भारती की वजह से बीजेपी सत्ता में आई थी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमा दीदी और मेरा रिश्ता बरसों पुराना है. मैं युवा मोर्चे में था, एक दिन उमा दीदी का फोन आया कि टीकमगढ़ जिले के मोथी गाँव में एक बेटी का विवाह कराने चलना है. हम पैदल नदी पार कर के गाँव पहुंचे थे और दीदी के पास जो कुछ था उसे देकर और बाकी साथियों के सहयोग से बेटी का विवाह करवाया था.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमा दीदी संन्यासी हैं, किसी पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करतीं.  राममंदिर आंदोलन में उमा दीदी को जान दाँव पर लगाकर काम करते देखा. वर्ष 2003 के पहले लोग कहते थे कि बीजेपी के बस का नहीं है, चाहे कुछ भी हो, सरकार दिग्विजय सिंह बनाएँगे. लेकिन उस समय घनघोर परिश्रम करते हुए एवं शरीर और अपने स्वास्थ्य को दाँव पर लगाकर काम करते हुए उस सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया था. उमा भारती की वजह से बीजेपी ने वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में सरकार बनाई थी.

BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इंदौर के होलकर राजघराने के बहाने साधा गांधी परिवार पर निशाना, PM का इंटरव्यू किया ट्वीट

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..