पूर्व SDM निशा बांगरे दोबारा क्यों नौकरी जॉइन करना चाहती हैं? क्यों हुआ सियासत से मोह भंग? खुद किया खुलासा

आकांक्षा ठाकुर

12 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 12 2024 9:02 AM)

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एसडीएम के पद से इस्तीफा देकर सुर्खियों में आईं निशा बांगरे अब एक बार फिर चर्चाओं में हैं. निशा बांगरे फिर से अपनी नौकरी ज्वॉइन करना चाहती हैं.

follow google news

Ex-Dpty Collector Nisha Bangre: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एसडीएम के पद से इस्तीफा देकर सुर्खियों में आईं निशा बांगरे अब एक बार फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल, निशा बांगरे फिर से अपनी नौकरी ज्वॉइन करना चाहती हैं और सियासत से दूर होना चाहती हैं.  निशा बांगरे (Nisha Bangre) ने मध्य प्रदेश शासन को नौकरी में बहाली के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि न होने और पारिवारिक दवाब के चलते दोबारा नौकरी जॉइन करने की बात कही है. निशा बांगरे ने कांग्रेस (Congress) पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि जो मैंने पार्टी के लिए किया, उसका मोल पार्टी नहीं समझना चाहती है. क्या निशा बांगरे बीजेपी जॉइन (BJP Join) करेंगी या फिर मोहन सरकार (CM Mohan Yadav) उनकी नौकरी बहाल कर देगी, ऐसे तमाम सवालों के जवाब बांगरे ने MPTak से खास बातचीत के दौरान दिए. देखें ये एक्सक्लूजिव इंटरव्यू...

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ के भरोसे कांग्रेस में हुईं थीं शामिल

विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ के भरोसे पर निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हुई थी. माना जा रहा था कि विधानसभा चुनाव में निशा बांगरे को बैतूल के आमला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में मौका मिल सकता है, लेकिन निशा बांगरे को टिकट नहीं मिला. इसके बाद कांग्रेस ने निशा बांगरे को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता बनाया था. लेकिन निशा बांगरे इससे खुश नजर नहीं आ रही हैं, शायद यही वजह है कि वे दोबारा नौकरी जॉइन करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि चार दिन बाद बड़ा निर्णय ले सकती हूं, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी जॉइन कर सकती हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp