गरीब परिवार के मृदुल ने 10वीं में किया टॉप तो रोने लगी मां, एक कमरे में रहती है पूरी फैमिली

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

25 May 2023 (अपडेटेड: May 25 2023 9:35 AM)

MP Board Result:  माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं में पूरे प्रदेश में इंदौर के मृदुल पाल टॉपर रहे हैं तो वहीं 12वीं में जीव विज्ञान ग्रुप में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने टॉप किया है. इंदौर के मृदुल पाल ने 10वीं में […]

When the son topped the 10th state, the mother's tears came in happiness, she said - God has listened to us

When the son topped the 10th state, the mother's tears came in happiness, she said - God has listened to us

follow google news

MP Board Result:  माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 10वीं में पूरे प्रदेश में इंदौर के मृदुल पाल टॉपर रहे हैं तो वहीं 12वीं में जीव विज्ञान ग्रुप में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने टॉप किया है. इंदौर के मृदुल पाल ने 10वीं में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है. बेहद गरीब परिवार से तालुक रखने वाले मृदुल की कहानी बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. जब मृदुल की पढ़ाई के बारे में उसकी मां से पूछा तो वह रोने लगीं, फिर बोलीं- ये खुशी की बात है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल मृदुल एक गरीब परिवार से आते हैं. उनका पूरा परिवार एक ही कमरे रहता है. इसी एक कमरे में रहकर मृदुल ने 10वीं की परीक्षा की तैयारी की थी. मृदुल के पिता की माने तो बेटा पढ़ाई के प्रति इतना सजग था कि न तो कभी समय देखता था न ही घूमने फिरने जाता था. रात हो या दिन हर समय पढ़ाई में जुटा रहता था. मृदुल की इस सफलता के बाद से ही स्कूल में जश्न का माहौल बना हुआ है.

मृदुल के घर में मोबाइल तक नहीं
आज के समय मोबाइल एक ऐसी वस्तु हो गई जो हर किसी के पास है. चाहे वो 5 साल का हो या 50 साल का लेकिन मृदुल के पास आज भी मोबाइल नहीं है. लेकिन मृदुल के पास तो क्या उसके पिता के पास भी मोबाइल नहीं है.

बचपन से ही था पढ़ाई का जुनून
बचपन से ही बेटे को पढ़ाई का ऐसा जुनून था कि बेटा हमेशा ही पढ़ाई में जुटा रहता था, पिता ने बताया कि बेटे पर बहुत गर्व हो रहा है. मृदुल के पिता एक छोटी नौकरी करते हैं. जिसमें परिवार का भरण पोषण ही मुश्किल से हो पाता है. बेटे की इस कामयाबी के पिता ने कहा कि बेटा आगे जो भी करना चाहेगा. उसके लिए कराऊंगा. चाहे उसके कुछ भी करना पढ़ें.

ये भी पढ़ें: MP Board Results 2023: 10वीं में इंदौर की मृदुल पाल तो 12वीं में छतरपुर के विकास द्विवेदी ने किया टॉप

मृदुल की मां ने सिलाई करके बेटे को पढ़ाया
मृदुल की मां ने बताया कि बेटे ने जो भी हासिल किया है उसने अपने दम पर हासिल किया है. कभी न तो किसी प्रकार की कोचिंग ली और न ही कहीं और गया. मैं सिलाई का काम करती हूं. उसी से से अपने बच्चों पढ़ा लिखा रही हूं. किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वो अपने भाई के साथ ही उसको सोल्व कर लेता है.

घर में न टीवी न फ्रिज
मृदुल की मां ने बताया कि लॉकलाउन के दौरान हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. एक ही कमरे में हम लोगों को रहने में बहुत मुसीबतें होती थी. गर्मी के दौरान कभी कभी लाइट कट जाती थी उससे उस छोटे से कमरे में पूरा अंधेरा हो जाता था. आज के समय में हर किसी के घर में टीवी फ्रिज जैसे उपकरण होते हैं. लेकिन मृदुल के 10/10 के घर में ऐसा कुछ नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: MP Board Results 2023: 12वीं में आर्ट ग्रुप में 5वीं पोजीशन लाने वाली दिशिता ने बताए सफलता के मंत्र

    follow google newsfollow whatsapp